Saturday, September 21, 2024
Homeखेल जगत रोहतक में 17 अगस्त को CM सैनी करेंगे ओलंपिक खिलाडिय़ों को सम्मानित 

 रोहतक में 17 अगस्त को CM सैनी करेंगे ओलंपिक खिलाडिय़ों को सम्मानित 

रोहतक में 17 अगस्त को सायं महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक के खेल परिसर के फुटबॉल मैदान में  ओलंपिक व पैरा ओलंपिक खिलाडिय़ों को सम्मानित करने के लिए  भव्य राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि होंगे।
उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करने का अवसर रोहतक जिला को मिला है। ऐसे में कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए अधिकारियों को कोई कोर कसर नहीं छोडऩी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में ओलंपिक व पैरा ओलंपिक खिलाडिय़ों तथा उनके अभिभावकों सहित हजारों की संख्या में लोग भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में ओलंपिक के 25 व पैरा ओलंपिक के 18 खिलाडिय़ों को सम्मानित किया जाएगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी तथा अन्य अति विशिष्ट महानुभव कार्यक्रम के समापन के उपरांत ओलंपिक व पैरा ओलंपिक खिलाडिय़ों व उनके अभिभावकों के साथ रात्रि भोज भी करेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की तैयारी आरंभ की जा चुकी है।
उन्होंने अधिकारियों को साइट प्लान व कार्यक्रम स्थल का गूगल मैप बनाने के निर्देश दिए। अजय कुमार ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर मुख्य मंच के अलावा खिलाडिय़ों तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए भी अलग-अलग मंच बनाए जाएंगे।
उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि कार्यक्रम स्थल को विभिन्न सेक्टर में विभाजित किया जाएगा। उन्होंने वाहनों की पार्किंग व अन्य व्यवस्थाओं के बारे में भी आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।
- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular