रोहतक : हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान “नशामुक्त हरियाणा – नशामुक्त भारत” के तहत कार्रवाई करते हुए हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की यूनिट रोहतक ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए के एम पी फ्लाई ओवर राई, सोनीपत से वाणिज्य मुकदमा दर्ज कर 2 नशा तस्करों सुधीर पुत्र उदयराम वासी बेरी, झज्झर हाल जनता कॉलोनी, रोहतक व जितेंद्र पुत्र सुखपाल वासी गोच्छी, झज्झर हाल 451/34 जनता कॉलोनी रोहतक को 38400 कोडिन फास्फेट कफ सीरप बोटल सहित काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है।
मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट राजपाल एसीपी क्राइम सोनीपत की मौजूदगी में तलाशी ली गई तो 38400 कोडिन फास्फेट कफ सीरप बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ राई थाना सोनीपत में एनडीपीएस अधिनियम कि धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया गया।
हरियाणा एनसीबी उप पुलिस अधीक्षक, रोहतक सतेन्द्र कुमार व यूनिट प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार ने बतलाया कि आरोपीयों को अदालत में पेश करके पूछताछ की जाएगी व अन्य सप्लायर्स व सप्लाई के बारे पता करके उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी व नशा तस्करी व अवैध धंधे में संलिप्त किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा। इसके साथ साथ आमजन से अपील की है कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई दे तो हरियाणा एनसीबी के टॉल फ्री न. 90508-91508 पर बेफिक्र होकर सूचना दें, ताकि नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके। आपकी दी हुई सूचना पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी एवं सूचना देने वाले का नाम किसी भी सूरत में उजागर नहीं किया जाएगा।