Friday, November 22, 2024
Homeदेशकेरल : वायनाड में भारी बारिश ने मचाई तबाही, भूस्खलन से कई...

केरल : वायनाड में भारी बारिश ने मचाई तबाही, भूस्खलन से कई लोगों की मौत, रेस्क्यू के लिए सेना ने संभाला मोर्चा

केरल के वायनाड जिले में बारिश के बाद मंगलवार तड़के भारी भूस्खलन से हुई ताबाही से कई लोगों की मौत हो गई।  मलबे कई लोग दबे हुए है। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सेना को भी तैनात किया गया है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने एक कंट्रोल रूम स्थापित कर लिया है। आपातकालीन सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 9656938689 और 8086010833 भी जारी किए गए है। वहीं इस प्राकृतिक आपदा को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने केरल के सीएम पिनराई विजयन से बात की और केंद्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।

वहीं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने वायनाड में भूस्खलन के कारण कई लोगों की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने कहा है कि मेरी हार्दिक संवेदनाएं उन शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने आपदा में मारे गए लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों को 50 हजार रुपये देने का एलान किया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular