Monday, November 25, 2024
HomeहरियाणारोहतकHaryana Board Result : हरियाणा बोर्ड 10वीं (शैक्षिक) परीक्षा का रिजल्ट घोषित,...

Haryana Board Result : हरियाणा बोर्ड 10वीं (शैक्षिक) परीक्षा का रिजल्ट घोषित, 39.57% विद्यार्थी हुए पास

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा जुलाई-2024 में संचालित करवाई गई सैकेण्डरी (शैक्षिक) कम्पार्टमेंट(E.I.O.P.)/अंक सुधार/पूर्ण विषयों की परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है। सैकेण्डरी परीक्षा का परिणाम 39.57 फीसदी रहा है। यह परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर से देखा जा सकता है।

इस आशय की जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ० वी.पी.यादव ने बताया कि सैकेण्डरी (शैक्षिक) कम्पार्टमेंट(E.I.O.P.)/अंक सुधार/पूर्ण विषयों की परीक्षा में प्रविष्ट हुए 7,542 परीक्षार्थियों में से 2,984 उत्तीर्ण हुए व 4,221 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट (Eligible for improvement of Performance) तथा 337 परीक्षार्थियों का परिणाम अनुत्तीर्ण रहा है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 4,863 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से 1,920 छात्र पास हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 39.48 रही तथा 2,679 प्रविष्ट छात्राओं मे से 1064 पास हुई, जिनकी पास प्रतिशतता 39.72 रही।

डॉ० यादव ने बताया कि यह परीक्षा प्रदेशभर में 28 परीक्षा केन्द्रों पर 04 से 11 जुलाई, 2024 तक संचालित करवाई गई थी, जिसमें 7,542 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए।

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत सैकेण्डरी की परीक्षा दो बार लेने का निर्णय लिया गया था। इसी के तहत जिन परीक्षार्थियों का परिणाम मार्च-2024 की परीक्षा में Essential Repeat/Eligible for improvement of Performance रहा था या जिन परीक्षार्थियों द्वारा अंक सुधार की परीक्षा दी जानी थी अथवा ऐसे परीक्षार्थी जो किन्हीं कारणों से परीक्षा में प्रविष्ट होने से वंचित रह गए थे, ऐसे परीक्षार्थियों को प्रथम बार जुलाई-2024 में सैकेण्डरी की परीक्षा देने का मौका दिया गया था।

उन्होंने आगे बताया कि ऐसे परीक्षार्थी जो अपने परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं है वह अपनी उत्तरपुस्तिका की पुन:जांच/पुनर्मूल्यांकन के लिए निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular