Accident in jind : जींद जिले के गांव मालश्रीखेड़ा के निकट रविवार रात को निर्माणाधीन जम्मू-कटरा नेशनल हाईवे पर खड़े डंफर से गाड़ी की टक्कर होने से दाे ठेकेदारों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने डंफर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, गांव खेड़ी महम निवासी आशीष (25 साल ) उसका चचेरा भाई शुभम (19 साल ), रोहित (23 साल) ने निर्माणधीन नेशनल हाईवे जम्मू-कटरा पर मिट्टी का ठेका लिया हुआ है। तीनों रविवार को हाईवे पर साइट का निरीक्षण करने गांव गंगाना आए हुए थे। देर रात को तीनों अपनी बोलरो गाड़ी से वापस लौट रहे थे। जब वह गांव मालश्री खेड़ा के निकट पहुंचे तो निर्माणाधीन हाईवे पर खड़े डंफर से उनकी गाड़ी की टक्कर हो गई।
जिसमें तीनो गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना स्थल के आसपास मौजूद लोगों ने तीनों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने आशीष तथा शुभम को मृत घोषित कर दिया। जबकि रोहित नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन है। घटना की सूचना पाकर पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया।
पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने मृतक शुभम के पिता अनिल की शिकायत पर डंफर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।