Monday, November 25, 2024
Homeहरियाणारोहतकसस्ते में आईपैड देने का झांसा देकर ठगी, रोहतक पुलिस ने दो...

सस्ते में आईपैड देने का झांसा देकर ठगी, रोहतक पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

रोहतक पुलिस की टीम ने पुलिस की टीम ने सस्ते में आईपैड देने का झांसा देकर 1 लाख 25 हजार की ठगी की वारदात को हल करते हुए वारदात में शामिल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिन्हें कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई।

आरोपियों को पेश अदालत कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया। रिमांड अवधि समाप्त होने पर आरोपियों को अदालत के आदेश पर न्यायिक हिरासत भेजा गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

प्रभारी थाना सिविल लाइन निरीक्षक जगबीर सिंह ने बताया हाल किरायेदार प्रेम नगर निवासी नवनीत की शिकायत के आधार पर अभियोग अंकित कर जांच शुरु की गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि नवनीत ने इंस्टाग्राम पर कम रुपयों मे आईपैड खरीदने का विज्ञापन देखा। नवनीत को व्हाटसअप से आईपैड खरीदने की जानकारी दी गई। सस्ते रुपये में आईपैड के लिये 1250/- रुपये एंडवास व 22500/- रुपये आर्डर के नवनीत से लिए। दिनांक 10.12.2023 को नवनीत से कंट्री टैक्स के नाम से जो कि रिफंडेबल है बोल कर 30-30 हजार रुपये दो किस्तों में लिए। दिनांक 11.12.2023 को तीसरी किस्त मे 40 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए। नवनीत से कुल 1, 25000/-हजार रुपये की धोखाधड़ी हुई।

मामले की जांच एएसआई ने करते हुए आरोपी मोइनखान पुत्र महबूब निवासी जयपुर व संतोष पुत्र सुभाष निवासी संजय नगर जयपुर को गिरफ्तार किया गया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular