Friday, September 20, 2024
Homeमध्य प्रदेशMP News, छिन्दवाडा में जनसुनवाई में सुनी गई 129 समस्याएं, तुरंत निराकरण...

MP News, छिन्दवाडा में जनसुनवाई में सुनी गई 129 समस्याएं, तुरंत निराकरण…

MP News, छिन्दवाडा में जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को नागरिकों की समस्या सुनी गई। इस दौरान संबंधित विभाग के अधिकारियों से इन समस्याओं का त्वरित निराकरण का निर्देश दिया गया।

कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में एसडीएम सुधीर जैन ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में 129 आवेदकों की समस्यायें सुनी। इस दौरान जिले के शहरी और ग्रामीण, दूरस्थ अंचलों से आये आवेदकों ने उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आवेदन किया।

खुशखबरी : हरियाणा में एशिया की सबसे बड़ी फल और सब्जी मंडी का उद्घाटन 

जनसुनवाई में मुख्य रूप से अनुकंपा नियुक्ति दिलाने, जमीन का सीमांकन करने, अतिक्रमण हटाने, प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि दिलाने, फौती नामांतरण दर्ज करने, नल-जल व्यवस्था करने, आर्थिक सहायता दिलाने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुये। जनसुनवाई के दौरान आवेदकों के बैठने की व्यवस्था भी की गई थी।

एसडीएम जैन ने विभिन्न आवेदनों में तत्काल प्रकरण नोट कराते हुए तत्परता के साथ निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कई प्रकरणों को समय सीमा की बैठक में समीक्षा के लिये भी चिन्हांकित किया।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular