रोहतक : हरियाणा के लोक कलाकार संगठन ने मांगों को लेकर रोहतक में जमकर प्रदर्शन किया। लोक कलाकार ढोल की थाप पर नाचते गाते हुए लघु सचिवालय पहुंचे। जहां पर उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शन कर रहे लोक कलाकारों ने कहा, हरियाणा की लोक संस्कृति ने देश-विदेश में प्रदेश का नाम रोशन किया है। अनेक लोक कलाकार अपनी कला को संरक्षित करने में लगे हुए हैं। लेकिन लोक कलाकारों को मुख्य धारा से सदा दूर रखने के कारण आज लोक कलाकार अपनी विद्याओं को छोड़ने पर मजबूर हो गए हैं।
उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम मनोहर लाल ने बुजुर्ग लोक कलाकारों की स्थिति को देखते हुए 10 हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन लागू करने की घोषणा की थी, लेकिन वह मांग भी अभी पूरी नहीं हुई है। उन्होंने मांग की उनकी मांगों को जल्द पूरा किया जाए।
ये हैं मांगें
- साँग विद्या के कलाकारों का मेहनताना 15 हजार से बढ़कर 50 हजार किया जाए।
- लोक कला को शिक्षा में विषय के रूप में शामिल किया जाए
- 60 वर्ष से ऊपर के लोक कलाकारों की 10 हजार पेंशन लागू की जाए
- 100 दिन की रोजगार गारंटी लागू की जाए
- कलाकारों का रूका हुआ गीता जयन्ती व अन्य कार्यक्रमों का हरियाणा कला परिषद् द्वारा भुगतान करवाया जाए।
- सांस्कृतिक विभागों के किसी भी कार्यक्रम का मेहनताना एक सप्ताह के भीतर दिया जाना सुनिश्चित किया जाए
- हरियाणा कला परिषद द्वारा प्रदेश के कलाकारों को दिया जाने वाला कार्य उनके मंडलों के माध्यम से दिया जाए।
- हरियाणा के संस्कृति विभागों में गायन व नृत्य की रिकॉडिंग पर प्रस्तुति देने पर रोक लगाई जाए