सनातन धर्म में तुलसी के पौधे का बहुत ही धार्मिक महत्व है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार रविवार और मंगलवार के दिन तुलसी के पौधे को जल नहीं देना चाहिए और न ही तुलसी के पौधे को छूना या पत्ते तोड़ने चाहिए। मान्यता है ऐसा करने से माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और जीवन में कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होने लगती हैं।
वहीं धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, रविवार के दिन तुलसी जी भगवान विष्णु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. ऐसे में रविवार को तुलसी के पौधे में जल डालने से उनका व्रत टूट जाता है. इससे तुलसी जी और माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. इसलिए कभी भी रविवार के दिन विष्णु प्रिया तुलसी में जल नहीं चढ़ाना चाहिए।
वहीं एकादशी की तिथि को तुलसी के पौधे में न तो पानी देना चाहिए और न ही पौधे को स्पर्श ही करना चाहिए। वहीं मान्यता है कि सुबह स्नान करके तुलसी के पौधे में जल चढ़ाना मां लक्ष्मी की असीम कृपा दिलाता है।
(Disclaimer : यह जानकारी सामान्य मान्यताओं आधारित है गरिमा टाइम्स इसकी पुष्टि नहीं करता है)