Kurushetra University : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के रोजगारपरक कोर्सिज से छात्र आत्मनिर्भर बनकर स्वरोजगार के नए अवसर पैदा करेंगे। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय देश का प्रथम ऐसा विश्वविद्यालय है जिसने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को लागू कर नई पहल की है। विश्वविद्यालय ने कौशलपूर्ण एवं आत्मनिर्भरता संबंधित पाठ्यक्रमों को लागू किया गया है। यह उद्गार कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने शुक्रवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में चल रहे दाखिला प्रक्रिया की जानकारी देते हुए साक्षात्कार में व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में पीजी कोर्स व यूजी एंड इंटिग्रेटिड प्रोग्राम्स व आईआईएचएस में ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जिसमें कुछ की ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून व 17 जून, 2024 निर्धारित की गई है।
उन्होंने यह भी बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 में पीजी, यूजी एंड इंटिग्रेटिड प्रोग्राम्स में ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया 23 मई से शुरु हो चुकी है जिसमें ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून निर्धारित की गई है। इसके लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर एडमिशन के लिए अलग से लिंक बनाया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीग्रेटेड एंड ऑनर्स स्टडीज (पूर्व नाम यूनिवर्सिटी कॉलेज) में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत शैक्षणिक सत्र 2024-25 में विभिन्न प्रोग्राम एवं कोर्सिज में दाखिले के योग्य अभ्यर्थी 17 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक आवेदक वेबसाइट www.kuk.ac.in@IIHS पर जाकर दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।