Rohtak News : जी. डी. गोयनका इंटरनेशनल स्कूल रोहतक (G.D. Goenka International School Rohtak) में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधरोपण किया गया और पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया। इसमें सीनियर वर्ग के बच्चों ने भी हिस्सा लिया है।
इस अवसर पर बच्चों ने पौधे लगाए, स्लोगन लिखें, चित्रकारी की। अंत में स्कूल की प्रधानाचार्या सान्या मायना और उप प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने पर्यावरण की रक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और बच्चों को पौधरोपण के लिए प्रेरित किया।
बता दें कि पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण हेतु पूरे विश्व में पर्यावरण दिवस 5 जून को मनाया जाता है। इस अवसर पर लाखों लोग एक साथ मिलकर पृथ्वी की रक्षा और पुनर्स्थापित करने के प्रयास में संलग्न रहते हैं।