NEET Result 2024 : हरियाणा के झज्जर जिले के चमनपुरा गांव की बेटी अंजली ने नीट एग्जाम में ऑल इंडिया टॉप किया है। 720 में से 720 अंक प्राप्त किए हैं।जिसके बाद अंजलि के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
वहीं रिजल्ट को लेकर अंजलि ने अपने अनुभव शेयर करते हुए बताया कि वह स्कूल समय के अलावा 3 से 4 घंटा पढ़ाई करती थी। उसने स्कूल से ही कोचिंग ली है। वह एम्स दिल्ली में दाखिला लेना चाहती है।खाली समय में रीडिंग करना और स्टेज पर बोलना उसे बहुत पसंद है।अंजलि ने इस मौके पर स्कूल का धन्यवाद किया और कहा कि मेरी इस कामयाबी के पीछे मेरे परिवार के लोगों का और स्कूल के स्टाफ का बहुत बड़ा योगदान है l अंजलि के पिता विकास आर्मी में तैनात है और अंजलि की माता एक ग्रहणी है l
बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट 2024 का परिणाम मंगलवार शाम को जारी कर दिया था। नीट यूजी परीक्षा में 13 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। वहीं कुल 67 उम्मीदवारों ने 99.9पर्सेंटाइल के उच्चतम स्कोर के साथ ऑल इंडिया रैंक हासिल की है।