Saturday, October 5, 2024
HomeदेशMilk Price Hike : अमूल के बाद मदर डेयरी ने बढ़ाए दूध...

Milk Price Hike : अमूल के बाद मदर डेयरी ने बढ़ाए दूध के दाम, जानें- कितने रुपए में मिलेगा

Milk Price Hike : अमूल के बाद सोमवार को मदर डेयरी ने भी अपना दूध महंगा कर दिया। कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की इजाफा किया गया। बढ़ी हुईं दरें लागू हो गई हैं।

दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में नई कीमतें 

मदर डेयरी फुल क्रीम दूध 68 रुपये प्रति लीटर, टोन्ड दूध 56 रुपये प्रति लीटर और डबल टोंड दूध 50 रुपये प्रति लीटर। भैंस और गाय के दूध की कीमतें अब क्रमशः 72 रुपये और 58 रुपये प्रति लीटर हैं, जबकि टोकन दूध (थोक में बेचा जाने वाला दूध) 54 रुपये प्रति लीटर बेचा जाएगा।

वहीं रविवार को अमूल ने दूध की कीमतों में 2 रुपए की बढ़ोतरी की थी। जानकारी के अनुसार, अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और अमूल शक्ति के पाउचों की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। 500 मिली अमूल भैंस दूध, 500 मिली अमूल गोल्ड दूध और 500 मिली अमूल शक्ति दूध की कीमतें क्रमशः 36 रुपये, 33 रुपये और 30 रुपये हो गई हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular