Sunday, November 24, 2024
Homeहरियाणाहरियाणा के युवाओं को सरकार इन देशों में दिलायेगी नौकरी

हरियाणा के युवाओं को सरकार इन देशों में दिलायेगी नौकरी

हरियाणा के करीब डेढ़ लाख युवाओं को सरकार विदेशों में नौकरी दिलवायेगी. इजरायल में निर्माण क्षेत्र के 225 युवाओं को बढ़िया वेतनमान पर नौकरियां दिलाने के बाद हरियाणा सरकार अब जर्मनी, यूके, नीदरलैंड और दुबई में भी प्रदेश के युवाओं को नौकरी दिलवायेगी. जिसके लिए हरियाणा सरकार विदेश सहयोग सक्रिय हो गया है.

केंद्र सरकार और इजरायलय के बीच मोबिलिटी एमओयू के तहत राज्य के युवाओं को इजरायल भेजा गया है. प्रदेश के इन युवाओं के लिए जरूरी दस्तावेज उपलब्ध कराने से लेकर उनकी जांच, मेडिकल परीक्षण और हर तरह के टेस्ट कराने तक की पूरी प्रक्रिया में राज्य सरकार ने सहयोग किया है. तकरीबन एक हजार युवाओं में से पहले चरण में 225 युवाओं का चयन कर उन्हें इजरायलय भेज दिया गया है, जहां उनकी न्यूनतम सैलेरी 1.37 लाख रुपये हर महीने मिलेगी.

वहीं शटरिंग, टाइल, प्लास्टर और मिस्त्री के काम से जुड़े इन युवाओं का इजरायल में नौकरी का अनुबंध फिलहाल एक साल के लिए है, जिसे 63 महीने यानी सवा पांच साल तक बढ़ाया जा सकता है. ओवर टाइम को लेकर सैलेरी की यह राशि डेढ़ से दो लाख रुपये मासिक पड़ सकती है.

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से ऐसे युवाओं को विदेश भेजने के लिए वैकेंसी निकाली जायेंगी, ताकि हरियाणवी युवाओं की प्रतिभा का लोहा पूरी दुनिया में कायम हो सके और उन्हें बेहतरीन रोजगार प्राप्त हो सकें.

ये भी पढ़ें- चुनाव आचार संहिता खत्म होने के बाद सैनी सरकार में होगा बदलाव

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular