Sunday, November 24, 2024
Homeदेशनौकरियों में आर्थिक आरक्षण का मामला : CM नायब सैनी बोले- हाईकोर्ट...

नौकरियों में आर्थिक आरक्षण का मामला : CM नायब सैनी बोले- हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पैरवी करेंगे

Rohtak News : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने (CM Nayab Singh Saini) कहा है कि नौकरियों में सामाजिक और आर्थिक आधार पर पांच अंक देने के फैसले को हाईकोर्ट (High Court) की डबल बेंच द्वारा रद्द किए जाने के बाद अब राज्य सरकार इसकी पैरवी सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) तक करेगी। सरकार गरीब और युवाओं के साथ अन्याय नहीं होने देगी। इससे पहले, हाईकोर्ट की सिंगल बेंच सरकार के इस फैसले की सराहना कर चुकी थी।

रोहतक के प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पत्रकार वार्ता में कहा कि आचार संहिता खत्म होते ही प्रदेश में विकास के कामों की रफ्तार तेज होगी। सरकार आगामी रोड मैप तैयार कर चुकी हैं। डबल इंजन की सरकार ने हरियाणा की जनता में जो विश्वास पैदा किया है, आने वाले विधानसभा चुनाव में हरियाणा की जनता भारतीय जनता पार्टी को एक तरफा वोट करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने गरीबों के हित में अनेक बड़े फैसले लेने का काम किया है। राज्य सरकार के अल्पमत के सवाल पर कहा कि 12 मार्च को विधानसभा में राज्य सरकार अपना बहुमत पास कर चुकी है और कांग्रेस के नेता सरकार के अल्पमत में होने का दुष्प्रचार कर रहे हैं।

हरियाणा में राज्य विधानसभा के चुनाव निर्धारित समय पर ही होंगे। दिल्ली को पर्याप्त पानी नहीं मिलने के सवाल पर मुख्यमंत्री नायब सिंह ने कहा कि दिल्ली सरकार को अपना सिस्टम ठीक करना चाहिए। समझौते के तहत दिल्ली को जो पानी मिलना चाहिए, वह उपलब्ध करवाया जा रहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भ्रष्टाचार की बजाय लोगों की समस्याओं का समाधान करना चाहिए। कांग्रेस की सरकारों ने कभी भी गरीबों की चिंता नहीं की। गरीबों की चिंता करने का काम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किया है। राज्य की डबल इंजन की सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने व्यवहार को ठीक करें। लोगों की समस्याओं को पूरी प्राथमिकता से निपटाएं। जो अधिकारी लापरवाह है, उनके खिलाफ कड़ा संज्ञान लिया जाएगा।

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ड्यूटी ड्यूटी होती है और जिस भी अधिकारी ने लोकसभा चुनाव में बोगस वोट करवाने में सहयोग किया है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

इस मौके पर विधायक मोहन लाल बडौली, प्रदेश प्रवक्ता शमशेर खरक और पूर्व मीडिया कोऑर्डिनेटर राजकुमार कपूर मौजूद रहे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular