चिलचिलाती गर्मी और लू का कहर लगातार जारी है। इस हीट वेव में जानलेवा साबित होने वाले हीट स्ट्रोक का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। लोगों को बचाव के प्रति सतर्क रहने का संदेश देने के लिए सामाजिक संस्था जिन्दगी ने फतेहाबाद में एक विशेष अभियान शुरू किया। जानलेवा साबित हो सकती है हीट वेव, सिर पर बांधे कपड़ा, जिन्दगी करें सेव टैग लाइन के साथ शुरू किए गए इस अभियान के पहले दिन लाल बत्ती चैक पर राहगीरों व वाहन चालकों को नये साफे बांधे गए। साथ ही उन्हें धूप में निकलते हुए हमेशा अपना व बच्चों का सिर ढक कर ही निकलने का आह्वान किया।
जिन्दगी संस्था के अध्यक्ष हरदीप सिंह ने कहा कि जिस बढ़ती गर्मी को हम साधार लू का नाम देकर लापरवाही दिखा रहे हैं। वास्तव में यह बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंचती हीट वेव है, जो किसी भी स्वस्थ व्यक्ति को हीट स्ट्रोक देकर उसकी जान तक ले सकती है। लोगों को इस हीट वेव से बचाव के प्रति जागृत करने के लिए ही संस्था ने अभियान शुरू किया है। पहले दिन संस्था के मुख्य सदस्य सन्नी तनेजा और विकास मुटरेजा के माध्यम से 100 से अधिक नये साफे पैदल राहगीरों व वाहन चालकों को बांधते हुए उन्हें बचाव के प्रति जागृत किया गया।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को हीट वेव से होने वाले हीट स्ट्रोक के प्रति सचेत करने के लिए अभियान में विशेषज्ञ चिकित्सकों को शामिल किया जाएगा। शैक्षणिक संस्थानों, सार्वजनिक स्थलों आदि पर कैंप लगाए जाएंगे। कोशिश करेंगे कि युवाओं की हिस्सेदारी अभियान में ज्यादा से ज्यादा हो सके। उन्होंने अन्य संस्थाओं का भी आह्वान किया कि वह अपने अपने स्तर पर भी ज्यादा से ज्यादा लोगों को हीट स्ट्रोक के कारणों व उससे बचाव के प्रति सचेत जरूर करें, क्योंकि समाज के प्रति यह सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रयास छोटे स्तर पर हुआ है, पर जल्द इसका असर बड़े व्यापक स्तर जरूर होगा।