Sunday, October 6, 2024
HomeहरियाणाHaryana Loksbha Election :प्रवर्तन एजेंसियों ने 75.44 करोड़ रुपये की अवैध शराब...

Haryana Loksbha Election :प्रवर्तन एजेंसियों ने 75.44 करोड़ रुपये की अवैध शराब की जब्त

Haryana Loksbha Election : हरियाणा में लोकसभा चुनाव के दौरान अब तक विभिन्न एजेंसियों द्वारा कुल 18.56 करोड़ रुपये की नकद राशि के साथ – साथ 56.88 करोड़ रुपये की अवैध शराब, मादक पदार्थ, व अन्य कीमती वस्तुएं जब्त की जा चुकी है। इस प्रकार कुल आंकड़ा 75.44 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है, जबकि लोकसभा आम चुनाव 2019 की चुनाव अवधि के दौरान कुल 18.36 करोड़ रुपये की नकदी, अवैध शराब, मादक पदार्थ, व कीमती वस्तुएं जब्त की गई थी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल के राज्य में पुलिस, आयकर विभाग, आबकारी एवं कराधान विभाग तथा राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है। अभी तक मुख्य रूप से पुलिस द्वारा 693.66 लाख रुपये, आयकर विभाग द्वारा 873.78 लाख रुपये तथा डीआरआई द्वारा 278 लाख रुपये की नगद राशि जब्त की गई है। इसके अलावा अन्य एजेंसियों द्वारा भी नगदी पकड़ी गई है।

उन्होंने बताया कि विभिन्न एजेंसियों द्वारा कुल 13.31 करोड़ रुपये की कीमत की 4.05 लाख लीटर से अधिक अवैध शराब पकड़ी गई है। इसमें मुख्य रूप से पुलिस द्वारा 923.13 लाख रुपये की कीमत की 2,95,759 लीटर तथा आबकारी विभाग द्वारा 408.47 लाख रुपये की कीमत की 1,09,583 लीटर अवैध शराब पकड़ा जाना शामिल है।

14 करोड़ रुपये की कीमत के मादक पदार्थ किए जब्त

अनुराग अग्रवाल ने बताया कि एजेंसियों द्वारा कुल 14 करोड़ रुपये की कीमत के मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं। पुलिस द्वारा 13.93 करोड़ रुपये की कीमत के मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं। इसके अलावा, एनसीबी ने भी 2 किलोग्राम मादक पदार्थ पकड़े हैं, जिनकी कीमत 4 लाख रुपये है। इतना ही नहीं, 26.12 करोड़ रुपये के कीमती सामान और 3.42 करोड़ रुपये की अन्य वस्तुओं को भी जब्त किया गया है।

नागरिक भी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के प्रति जागरूक

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि राज्य के मतदाता भी आदर्श आचार संहिता को लेकर बेहद जागरूक नजर आ रहे हैं। नागरिक सी-विजिल मोबाइल एप पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें आयोग को भेज रहे हैं। इन शिकायतों का 100 मिनट के अंदर समाधान किया जाता है। आमजन “सी-विजिल”मोबाइल एप के माध्यम से सिस्टम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं, यह गौरव की बात है। उन्होंने मतदाताओं से भी अपील की है कि 25 मई को अपना वोट देकर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी अवश्य निभाएं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular