Sunday, October 6, 2024
Homeहरियाणाखतरनाक ड्राइविंग करने पर वालों पर पुलिस सख्त, बाइक सवार का किया...

खतरनाक ड्राइविंग करने पर वालों पर पुलिस सख्त, बाइक सवार का किया 40500 रुपए का चालान

हिसार। ट्रैफिक नियमों की अवहेलना कर खतरनाक तरीके से ड्राइविंग करने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। इसके तहत आए दिन ऐसे लोगों के चालान किए जा रहे हैं।  पीएलए चौकी पुलिस ने पीएलए मार्केट में एक केटीएम मोटरसाइकिल सवार का मोटर वाहन अधिनियम के तहत 40 हजार 500 रुपये का चालान कर मोटरसाइकिल जब्त किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पीएलए चौकी पुलिस ने गश्त के दौरान वाहन चेकिंग करते हुए पीएलए मार्केट से एक केटीएम मोटरसाइकिल को ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करते खतरनाक तरीके से मोटरसाइकिल चलाते हुए काबू किया।

वहीं पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने कहा है कि लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने इंटरनेट मीडिया की भी निगरानी शुरू कर दी है। फेसबुक, इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप आदि सोशल मीडिया निशाने पर हैं। करीब 100 से अधिक ग्रुपों की पुलिस निगरानी कर रही है। सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने पर संबंधित के खिलाफ केस दर्ज करके सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि पुलिस की सोशल मीडिया सेल को चुनाव के लिए सक्रिय कर दिया गया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular