Sunday, October 27, 2024
Homeहरियाणारोहतकहुड्डा सरकार के समय में अपराधियों की पिंडी कांपती थी आज वो...

हुड्डा सरकार के समय में अपराधियों की पिंडी कांपती थी आज वो गोलियां चला रहे – दीपेंद्र हुड्डा

रोहतक शहर में उद्योग परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने प्रदेश में बदलाव के लिए कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों की वजह से व्यापार करना मुश्किल हो गया है तो दूसरी तरफ हरियाणा में कानून-व्यवस्था की बदतर हालत ने बाजार में अघोषित मंदी जैसी स्थिति पैदा कर दी है। उद्योग, निवेश, व्यापार के लिये मजबूत कानून-व्यवस्था जरुरी है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि 2014 से पहले तक जो हरियाणा विकास प्रदेश के रूप में जाना जाता था वो 10 साल की खट्टर सरकार में अपराध प्रदेश के रूप में जाना जा रहा है।

कांग्रेस की पूर्ववर्ती हुड्डा सरकार के समय जिन अपराधियों की हरियाणा में घुसते हुए पिंडी कांपती थी आज वो दनदनाते हुए गोलियां चला रहे हैं। अपराधियों के आगे बीजेपी सरकार बेबस हो चुकी है। जिस प्रदेश के मुख्यमंत्री ऐसा बयान दें कि उनकी सरकार सबको सुरक्षा नहीं दे सकती, वहाँ अपराधियों के हौसले कैसे नहीं बढ़ेंगे। प्रदेश की जनता अब इस सरकार से पीछा छुड़ाने के लिए परिवर्तन का फैसला कर चुकी है और बस 25 मई को होने वाले मतदान का इंतज़ार कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर हरियाणा से अपराध व अपराधियों का सफाया होगा। प्रदेश एक बार फिर से विकास के पटरी पर तेज गति से दौड़ेगा। इस दौरान विधायक बीबी बतरा, विधायक शकुंतला खटक मौजूद रहे।

 

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार के समय रोहतक लोकसभा क्षेत्र हो या रोहतक शहर, विकास के मानचित्र पर विकसित रोहतक के रूप में जाना जाने लगा। आज विकास के मानचित्र से ये पूरा इलाका उतर गया। सड़क, सीवर, सफाई, पीने का साफ पानी तक नहीं मिल रहा। इलाके ही नहीं प्रदेश में भी कोई नयी बड़ी परियोजना नहीं आयी। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि समाज के चारों बड़े वर्ग – किसान, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी इस सरकार की गलत नीतियों से दुःखी थे और एक एक दिन, गिन-गिनकर काट रहे थे। उन्होंने कहा कि आज पूरा प्रदेश बीजेपी के कुशासन, भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी और बढ़ते अपराध से परेशान है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि जो हरियाणा कांग्रेस की हुड्डा सरकार के समय देश के सबसे सुरक्षित राज्यों में गिना जाता था वो आज विकास में 17वें नंबर पर और महंगाई, बेरोजगारी, नशा, अपराध, भ्रष्टाचार में 1 नंबर पर है। हरियाणा में रिकार्ड बेरोजगारी की वजह से युवा दूसरे प्रदेशों या विदेश में पलायन कर रहे हैं। बड़ी तादाद में नौजवान नशे व अपराध के दलदल में फंसते जा रहे हैं।

 

उन्होंने अपने कार्यकाल में कराए गए दर्जनों बड़े विकास कार्यों को बताते हुए कहा कि हम अपने काम के आधार पर जनता के बीच जाकर वोट मांग रहे हैं, साथ ही सवाल भी पूछा कि भाजपा सरकार और मौजूदा भाजपा सांसद बताएं कि उन्होंने अपने कार्यकाल में इलाके में विकास के लिए क्या किया। कोई एक बड़ी परियोजना, नया निवेश, उद्योग लगवाया हो तो बताएं, अलबत्ता प्रदेश में कमजोर सरकार के चलते इंटरनेशनल एयरपोर्ट और रेल कोच फैक्ट्री जैसी बड़ी परियोजनाएं हरियाणा से दूसरे प्रदेशों में चली गई और बाढ़सा एम्स-2 परिसर के मंजूरशुदा 10 स्वास्थ्य संस्थान रद्द कर दिए गए। दुर्भाग्य की बात है कि 10 वर्षीय खट्टर सरकार के बाद भारत सरकार के आंकड़ों में हरियाणा देश में अपहरण, डकैती, फिरौती में नंबर 1 व हत्या दर में देश में नंबर 2 पर पहुँच गया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular