Friday, November 22, 2024
HomeहरियाणाPM मोदी कल हरियाणा में : अंबाला और गोहाना में चुनावी रैली...

PM मोदी कल हरियाणा में : अंबाला और गोहाना में चुनावी रैली करेंगे, भाजपा उत्साहित

हरियाणा के अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंबाला और सोनीपत से हुंकार भरेंगे। अंबाला में भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया और सोनीपत लोकसभा सीट से प्रत्याशी मोहनलाल बड़ौली के पक्ष में 18 मई (शनिवार) को चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। भाजपा नेता और कार्यकर्ता दोनों रैलियों की तैयारियों में जुटे हैं।

18 मई को भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया के स्वर्गीय पति और अंबाला के पूर्व सांसद रतन लाल कटारिया की पुण्यतिथि है। अंबाला पुलिस लाइन में होने वाली इस चुनावी रैली में पूर्व सांसद की तस्वीर रखी जाएगी और पीएम मोदी उन्हें श्रद्धांजलि देंगे।

गोहाना रैली में में मुख्य मंच पर मुख्यमंत्री नायब सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, लोकसभा प्रत्याशी मोहनलाल बड़ौली समेत 30 बड़े नेता मौजूद रहेंगे।

वहीं मोदी की रैली को लेकर भाजपा उत्साहित नजर आ रही है। भाजपा को उम्मीद है कि 18 मई को होने वाली नरेंद्र मोदी की रैली एक बार फिर हरियाणा में सियासी समीकरणों को बदल सकती है।

वहीं साेनीपत जिले के  जिलाधीश डॉ. मनोज कुमार ने गोहाना में 18 मई को होने वाले प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर उनकी सुरक्षा को देखते हुए रैली स्थल, हैलीपैड तथा गोहाना शहर में कम ऊंचाई पर उड़ने वाले ग्लाइडर/ड्रोन/मानव रहित हवाई उपकरणों (यूएवी) पर भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा-144 की शक्तियों का प्रयोग करते हुए प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए है। जिलाधीश ने अपने आदेशों में कहा कि ड्रोन नियम, 2021 के तहत जिला को रेड जोन घोषित करने का निर्णय लिया जाता है। उन्होंने कहा कि अगर कोई आदेशों का उल्लघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular