महेंद्रगढ़ जिले के क्षेत्र के गांव सागरपुर की फिरनी में शनिवार को एक राष्ट्रीय पक्षी मोर की बिजली के तारों से करंट लगने से मौत हो गई। गांव में बिजली के तार ज्यादा नीचे होने के कारण आए दिन पक्षियों की मौत हो जाती है। छोटे-छोटे पक्षी तारों पर चिपक कर रह जाते हैं।
गांव की समिति मेंबर प्रतिनिधि अनिल चौधरी ने बताया कि यह समस्या करीबन 4 वर्षों से बनी हुई है। इन चार वर्षों में लगभग सैकड़ों पक्षियों की इन तारों के कारण मृत्यु हो गई है। इन पिछले दिनों में पांचवें राष्ट्रीय पक्षी की मौत हुई है। गांव में आए दिन यह समस्या बनी हुई है। परंतु प्रशासन गांव की समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा रहा है। इस संबंध में सिहमा बिजली निगम को अनेक बार शिकायत देने के बाद भी इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
सिहमा बिजली निगम जाते हैं तो हमारी शिकायत पर कोई गौर किया नहीं करता है। चार वर्षों से गांव की इस समस्या पर बिजली निगम ध्यान नहीं दे रहा है। सागरपुर गांव के अंदर 11-11 हजार वोल्ट के तार घरों के बिल्कुल नजदीक से गुजर रहे हैं। गांव में आए दिन हो रही पक्षियों की मृत्यु होने के कारण धीरे-धीरे पक्षी कम होते जा रहे हैं। गांव में अब सुबह पक्षियों की चहचहाहट कम होने लग गई है। गांव के ग्रामीण सुरेंद्र, मोनू, रवि, विनोद, जसवंत, जुगलाल आदि ने जिला उपायुक्त से तारों को ठीक करवाने की मांग की है।