यमुनानगर। साइबर ठगों ने फर्जी स्टॉक निवेश मार्केट का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर जगाधरी के मालवीय नगर निवासी परमजीत हिंस से दो करोड़ 60 लाख रुपये ठग लिए। साइबर थाना पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जगाधरी के मालवीय नगर निवासी परमजीत सिंह ने साइबर थाने में दी शिकायत में बताया कि वह चार अप्रैल को इंस्टाग्राम आईडी के माध्यम से व्हाट्सएप ग्रुप में एक प्राइवेट स्टॉक मार्केट से जुड़ा था। उसे स्टॉक मार्केट में निवेश करने के लिए प्रेरित किया और वह स्टॉक मार्केट में निवेश करने लगा। इसके बाद वह सीएफएफ-11, अपोलो फार्चून बिजनेस स्कूल, गोल्डमैन इनवेस्टर एलाइंस और जेपी मोगरा नाम के ग्रुपों से जुड़ गया और निवेश करता चला गया। साइबर ठगों ने मुझे अपना मुनाफा निकालने के लिए कहा। जो मेरे खाते में सरलता से आ गया। जिस पर मेरे खाते को साइबर ठगों ने ठीक बताया। लेकिन जब मैंने अपनी जरूरत के लिए पैसे निकालना चाहे तो साइबर ठगों ने अधिक मुनाफा का लालच दिखाकर खाते से लोन लेने की सलाह दी। जिस पर उसने 20 लाख रुपये का लोन खाते के आधार पर ले लिया। जिसके बाद मुझे अपने खाते से अधिक पैसे निकालने की जरूरत पड़ी तो कहा गया कि पहले आप 20 लाख रुपये का लोन चुकाओ। मैंने कहा कि मेरे खाते में से लोन की रकम काट कर मेरा बकाया पैसा दें। लेकिन उन्होंने पहले 20 लाख रुपये का लोन देने की बात कही। उसके बार-बार आग्रह करने पर भी आरोपियों ने उसे कोई रास्ता नहीं दिया।
परमजीत ने बताया कि आरोपियों ने चार अप्रैल से लेकर आठ मई तक 51 ट्रांजेक्शन के माध्यम से उसके आईसीआईसीआई और एचडीएफसी बैंक के खाते से 2 करोड़ 60 लाख रुपये निकाल लिए। उसने मामले की सूचना साइबर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।