Boxing Championship : कजाकिस्तान में हुई एएसबीसी एशियन यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप में पानीपत के 17 वर्षीय सुमित दहिया ने कांस्य पदक जीत का दुनिया में भारत, हरियाणा, अपना व अपने परिजनों का नाम रोशन किया है।
वही, चैंपियनशिप में एशिया महाद्वीप के देशों के बॉक्सरों ने भाग लिया। इधर, सुमित दहिया ने बताया कि उनका पहला मैच कोरिया के साथ हुआ था और दूसरा कजाकिस्तान के साथ हुआ।
सुमित दहिया के शानदार प्रदर्शन पर परिवार और शिवाजी स्टेडियमस्थित बॉक्सिंग एकेडमी में खुशी का माहौल है।
सुमित दहिया की मां रेखा देवी ने कहा कि उनके बेटे ने जो है मुकाम हासिल किया है यह सुमित की दिन रात की गई मेहनत का परिणाम है। इसके लिए वह उनके कोच साहब का भी धन्यवाद करती हैं और मुझे अपने बेटे पर गर्व है जो अपने प्रदेश का ही नहीं देश का नाम रोशन कर रहा है।
वही, सुमित ने पिछले दिनों रोहतक में आयोजित ऑल इंडिया ट्रायल में छह फाइट जीती थी। सुमित ने यूरोप में आयोजित यूथ वर्ल्ड चैंपियनशिप में 67 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता था। सुमित ने कहा कि उनका सपना देश के लिए ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता है और वे इसी को ध्यान में रख कर बॉक्सिंग की प्रेक्टिस कर रहे है।