Saturday, November 23, 2024
Homeमनोरंजन'तुलसी' की राह पर 'अनुपमा', स्मृति ईरानी के बाद रुपाली ने थामा...

‘तुलसी’ की राह पर ‘अनुपमा’, स्मृति ईरानी के बाद रुपाली ने थामा बीजेपी का दामन

मुंबई। ‘तुलसी’ यानि स्मृति ईरानी की राह पर अब टीवी की सबसे पॉप्युलर बहु ‘अनुपमा’ यानि एक्ट्रेस रुपाली गांगुली भी चल पड़ी है। ‘अनुपमा’ जैसे पॉप्युलर शो की एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। तमाम एक्टर्स की तरह, उन्होंने भी राजनीति में अपने कदम रख दिए हैं। रुपाली फिलहाल एक सफल अभिनेत्री हैं और अच्छा-खासा एक शो कर रही हैं। लेकिन वह भी अब पॉलिटिक्स के जरिए लोगों की सेवा करेंगी। रूपाली ने दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में पार्टी जॉइन की है। उसका वीडियो भी सामने आया है।

इस समय टीवी पर टीआरपी के चार्ट पर धूम मचाने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली से जुड़ी खबरें सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो जाती हैं। इसी बीच रुपाली गांगुली ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत कर दी है। उन्होंने आज भाजपा जॉइन कर ली। हालांकि वे लोकसभा चुनाव 2024 लड़ेंगी या नहीं, अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन उन्होंने भाजपा जॉइन करके चर्चाओं का बाजार जरूर गरम कर दिया है। रुपाली ने आज दिल्ली भाजपा मुख्यालय में बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और अनिल बलूनी ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई है।

आज रूपाली गांगुली ने मीडिया को सम्बोधित किया। उन्होंने इस दौरान कहा, ‘एक नागरिक के नाते ही सही, लेकिन हम सब लोगों को इसमें सहभागी होना चाहिए। और महाकाल और मातारानी का आशीर्वाद है कि मैं अपने कला के माध्यम से कई लोगों से मिलती हूं। उनके सरोकार होती हूं। जब मैं ये विकास का ये महायज्ञ देखती हूं तो ऐसा लगता है कि क्यों ना मैं भी इसमें सहभागी बनूं।’ आपको बता दें रुपाली गांगुली ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि अनुपमा के किरदार के लिए काम करते वक्त उन्होंने पीएम मोदी की मदद ली थी। उन्हें पीएम मोदी की गुजराती भाषा से अनुपमा का लहजा सीखा था। सिर्फ पीएम मोदी ही नहीं बल्कि उन्होंने गुजराती एक्सेंट सीखने के लिए उनके पड़ोसी की भी मदद ली थी।

रूपाली गांगुली ने आगे कहा, ‘मैं यहां आ गई हूं कि मैं किसी तरह से मोदी जी के बताए रास्ते पर चलूं और किसी तरह से देश सेवा में लगूं। अमित शाह जी के नेतृत्व में आगे बढ़ूं और कुछ ऐसा करूं कि जो लोग मुझे भाजपा में शामिल कर रहे हैं, उन्हें एक दिन मुझ पर गर्व हो। तो आप सबका आशीर्वाद चाहिए। साथ चाहिए कि मैं जो भी करूं सही करूं, अच्छा करूं। गलत करूं तो आप लोग मुझे बताइएगा।’ रुपाली पीएम मोदी की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं। वह बीते दिनों एक्ट्रेस ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए पीएम से मुलाकात के बारे में बताया था।

रूपाली गांगुली के पार्टी में शामिल होते ही लोगों ने तरह-तरह के रिएक्शन्स किए। एक्स हैंडल पर एक यूजर ने लिखा, ‘अगली स्मृति ईरानी यही होंगी।’ एक ने लिखा, ‘अब अनुपमा यहां भी ड्रामा करेगी! करियर खत्म।’ एक यूजर ने कहा, ‘हेमा मालिनी की फ्यूचर रिप्लेसमेंट।’ वहीं, कुछ ने तारीफ की है और कुछ ने एक्ट्रेस के इस फैसले से नाराजगी भी जताई है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular