Monday, November 25, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक ACB ने इस थाने से होमगार्ड को ढाई लाख की रिश्वत...

रोहतक ACB ने इस थाने से होमगार्ड को ढाई लाख की रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोचा, जानिए क्या है पूरा मामला

रोहतक। रोहतक ACB यानि एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आज एक और रिश्वतखोर अधिकारी को दबोचने में सफलता प्राप्त की है। टीम ने झज्जर जिले के छुछकवास पुलिस चौकी में छापा मार कर होमगार्ड सतेंद्र को ढाई लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पुलिसकर्मी एक महिला के साथ मिलकर भिंडावास गांव के सरपंच को एसपी और डीएसपी कार्यालय में जांच के नाम पर ब्लैकमेल कर रहा था और अब तक डर दिखाकर लाखों रुपये ऐंठ चुका है। आरोपी को एसीबी रोहतक की टीम मंगलवार को झज्जर अदालत में पेश करेगी।

एसीबी के डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि छुछकवास गांव के सरपंच दारा सिंह ने शिकायत दी है कि सतेंद्र कुमार होमगार्ड है। उसने आरोप लगाया कि उसने एक महिला को अश्लील मैसेज भेजे हैं। न केवल पुलिस कार्रवाई होगी, बल्कि समाज में बदनामी भी होगी। डरा दिखाकर आरोपी ने डेढ़ लाख रुपये ले लिए। कुछ समय बाद फिर धमकी देना शुरू कर दिया। बोला, डीएसपी के पास दोबारा से जांच खोलने की शिकायत पहुंची है।

ऐसे में पांच लाख रुपये देने होंगे, ताकि शिकायत को दबाया जा सकेे। मार्च माह में एक लाख फोन पे व 4 लाख नकद ले लिए। इसके बाद धमकी दी कि मामलना एसपी के पास चला गया है। अब 10 लाख रुपये में मामला दबाया जा सकेगा। बदनामी के डर से सरपंच ने आरोपी सतेंद्र को 8 लाख रुपये दे दिए। अब अप्रैल 2024 में आरोपी सतेंद्र ने कहा कि मामला पुलिस आयुक्त कार्यालय में चला गया। ऐसे में 25 लाख रुपये दबाने के लिए देने होंगे। सरपंच ने इतनी ज्यादा राशि देने में समर्थता जाहिर की।

24 अप्रैल को आरोपी सतेंद्र अपने साथ षडयंत्र में शामिल महिला के साथ लघु सचिवालय झज्जर में सरपंच से मिला। सरपंच का आरोप है कि सतेंद्र व महिला ने उसके साथ अभद्रता की। उस पर लिखित समझौता करने के लिए दबाव डाला। सरपंच किसी तरह वहां से निकल गया। 28 अप्रैल को एसीबी रोहतक के डीएसपी को शिकायत दी। डीएसपी सुमित के नेतृत्व में विजिलेंस ने छापा मारकर आरोपी सतेंद्र को ढाई लाख रुपये की रिश्वत सहित गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी होमगार्ड सतेंद्र ने बताया कि शिकायतकर्ता के खिलाफ किसी भी पुलिस स्टेशन, चौकी, डीएसपी, एसपी या पुलिस आयुक्त कार्यालय में कोई लिखित शिकायत नहीं दी थी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular