हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को शेर बताया. करनाल लोकसभा सीट से उम्मीदवार मनोहर लाल खट्टर के सामने कांग्रेस के युवा उम्मीदवार दिव्यांशु बुद्धिराजा को उतारा गया है. इस पर तंज कसते हुए अनिल विज ने कहा कि शेर के सामने कमजोर प्रत्याशी को खड़ा दिया है कांग्रेस ने. ऐसा ना हो कि पहले दिन वो बेचारा भगोड़ा घोषित हो जाये.
अनिल विज ने कहा मनोहर लाल खट्टर के पास बोलने के लिए बहुत कुछ है. मुझे विश्वास है कि जनता उन्हें ही विजयी बनायेगी. दरअसल, अनिल विज शनिवार को दिल्ली के हरियाणा निवास पर पहुंचे थे. पत्रकारों से हुई बातचीत के दौरान उन्होंने ये बातें कहीं. विज बोले की बीजेपी 10 सीटों पर बिल्कुल मजबूत है. कांग्रेस ने इन सीटों पर अपने उम्मीदवारों को चुनने में एक महीने का वक्त लगा दिया. कांग्रेस में खूब लड़ाईयां होती है. अब इनकी लड़ाई कमरे से बाहर तक आ पहुंची है.
चौधरी बीरेंद्र सिंह के बीजेपी से इस्तीफा देने के सवाल पर अनिल विज बोले कि मैं तो इस स्थिति में नहीं हूं, मगर पार्टी के जो कर्ता-धर्ता हैं, वहीं जानते हैं कि बीरेंद्र सिंह छोड़कर क्यों गए थे और उनको आना चाहिए या नहीं आना चाहिए. कांग्रेस वाले लालच देकर ही अपनी पार्टी को चलायेंगे आगे कुछ तो होने वाला नहीं है.
ये भी पढ़ें- सोमवार को कांग्रेस का दामन थामेंगे निशान सिंह