लोकसभा चुनाव 2024 : यूपी की कन्नौज लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने गुरुवार को पर्चा दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ प्रो. रामगोपाल यादव, सपा जिलाध्यक्ष कलीम खान, पूर्व विधायक कल्याण सिंह दोहरे और पार्टी के प्रदेश सचिव आकाश शाक्य मौजूद रहे। इस दौरान अखिलेश यादव ने कन्नौज में समाजवादी पार्टी की बड़ी जीत का दावा किया है।
नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा, मैं नामांकन करके आ रहा हूं। पार्टी, नेता, कार्यकर्ता और सभी की भावनाएं यह थी कि समाजवादी पार्टी की तरफ से मुझे यहां से चुनाव लड़ाया जाए। मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं। मुझे उम्मीद है कि मुझे यहां से आशीर्वाद मिलेगा।
कन्नौज लोकसभा सीट के लिए चौथ चरण में 13 मई को वोट डाले जाएंगे। अखिलेश यादव का सीधा बीजेपी के वर्तमान सांसद और मौजूदा प्रत्याशी सुब्रत पाठक से है।
बता दें कि सपा ने इससे पहले मैनपुरी से पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव को कन्नौज लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था। वहीं अखिलेश यादव ने कन्नौज लोकसभा सीट से चौथी बार चुनावी मैदान में कदम रखा है। मुलायम सिंह द्वारा सीट छोड़ने पर अखिलेश यादव 2000 में कन्नौज सीट पर हुए उपचुनाव में पहली बार सांसद चुने गये थे। इसके बाद वह 2004 और 2009 में भी इसी सीट से सांसद रहे। यूपी का सीएम बनने के बाद 2012 में कन्नौज सीट पर हुए उपचुनाव में अखिलेश की पत्नी डिंपल निर्विरोध चुनी गयी थीं।