UPSC CSE Result : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC ) ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है। इसमें हरियाणा के होनहार छा गए हैं। वहीं तोशाम के भावेश ख्यालियां ने 46वीं रैंक हासिल की है। उन्होंने यह उपलब्धि दूसरे प्रयास में प्राप्त की है। पहले प्रयास में उन्होंने UPSC की परीक्षा में 280वां रैंक हासिल किया था, लेकिन परिणाम से संतुष्ट नहीं हुए और दूसरे प्रयास में 46वीं रैंक के साथ UPSC की परीक्षा पास कर ली।
वहीं बहादुरगढ़ क्षेत्र के खरहर गांव निवासी शिवांश राठी का भी नाम है। शिवांश ने यूपीएससी की परीक्षा में 63वीं रैंक हांसिल कर जिले और प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है। वहीं सिरसा की कोमल गर्ग का 221 वां रैंक रहा है। चरखी दादरी के तरूण पाहवा की 231 वीं रेंक आई है। उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी अशोक कुमार की बेटी कुहू ने 178 वी रैंक हासिल की है।
कनिका का 464वां रैंक
वहीं झज्जर के सिलानी गेट निवासी कनिका ने पहले प्रयास में ही यूपीएससी की परीक्षा पास की है। उनको 464वां रैंक हासिल हुआ है।
निशु त्यागी ने यूपीएसई में पाया 752वां रैंक
वहीं सोनीपत जिले के गांव शाहपुर की निशु त्यागी ने 752वां रैंक हासिल किया है। निशु त्यागी की उपलब्धि पर उनके परिजनों को ग्रामीण व रिशेतदार बधाई देने में लगे हे। निशु त्यागी ने बताया कि उसका शुरू से ही सपना यूपीएसई की परीक्षा पास कर बेहतर रैंक हासिल करने का था।
साहिल ढिल्लों का 729वां रैंक
नरवाना के रहने वाले साहिल ढिल्लों ने UPSC की परीक्षा पास कर ली है। साहिल ढिल्लों को 729वां रेंक मिला है। साहिल फिलहाल हरियाणा पुलिस में डीएसपी की मधुबन ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग ले रहे हैं। इससे पहले भी उनका चयन एक्साइज अधिकारी के रुप में हो गया था लेकिन 2023 में डीएसपी के रुप में चयन हुआ था।
रोहतक की डॉ. प्रगति वर्मा ने सिविल सर्विस परीक्षा में 355वां रैंक हासिल किया हैं। वहीं गन्नौर के शास्त्री नगर के आकाशदीप ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने में कामयाबी हासिल की है। आकाशदीप ने परीक्षा में 166वां रैंक हासिल किया है। जिससे उनके परिवार में खुशी का माहौल है। आकाशदीन ने पांचवे प्रयास में सफलता हासिल की है।