Haryana Weather: हरियाणा कई जिलों में बीते कल से ही बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, 14 अप्रैल को मध्य प्रदेश, विदर्भ, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही पश्चिमी हिमालय, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में बर्फबारी की आशंका जताई गई है.
मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ को ईरान और आसपास के क्षेत्रों में औसत समुद्र तल से 3.1 और 9.6 किमी ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में देखा जाता है. जबकि सौराष्ट्र और कच्छ समेत आसपास के इलाकों पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में यूट्यूबर जोड़े ने की आत्महत्या
पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, उत्तरी छत्तीसगढ़, गुजरात राज्य, तटीय कर्नाटक, दक्षिण तेलंगाना, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और हल्की आंधी की संभावना है.
इन दिनों लगभग गेंहूं की फसल पककर पूरी तरह से तैयार हो चुकी है. ऐसे वक्त में यदि बारिश होती है तो गेंहू की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो जायेगी. इसको लेकर किसानों की टेंशन बढ़ गई है. किसानों को डर है कि इस बारिश से गेहूं की फसल बर्बाद हो जायेगी.