धर्म। ज्योतिष शास्त्र मुताबिक ग्रह एक निश्चित अंतराल पर राशि परिवर्तन करके अन्य ग्रहों के साथ युति का निर्माण करते हैं, जिसका असर मानव जीवन और पृथ्वी पर सीधेतौर पर पड़ता है। आपको बता दें कि 13 अप्रैल को मान- सम्मान के कारक सूर्य अपनी उच्च राशि मेष में संचरण करने जा रहे हैं। वहीं इसके बाद 24 अप्रैल को भौतिक सुख के दाता शुक्र ग्रह मेष में प्रवेश करेंगे। ऐसे में इन दोनों ग्रहों की युति मेष राशि में बनेगी। जिससे कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है। साथ ही इन लोगों को करियर और कारोबार में तरक्की भी मिल सकती है । आइए जानते हैं ये भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं…
सिंह राशि (Leo Zodiac)
आप लोगों के लिए सूर्य और शुक्र की युति लाभकारी साबित हो सकती है। क्योंकि यह युति आपकी राशि से नवम भाव पर बनने जा रही है। इसलिए इस समय आपको किस्मत का साथ मिल सकता है। साथ ही धार्मिक कार्यों में आपका मन लगेगा और परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं। वहीं इस दौरान आपके रुके हुए कार्य बनेंगे। साथ ही जो छात्र विदेश में जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं, उनकी मुराद पूरी हो सकती है। वहीं इस समय आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी। साथ ही इस दौरान आप कोई वाहन या प्रापर्टी खरीद सकते हैं।
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
सूर्य और शुक्र की युति धनु राशि के जातकों को अनुकूल सिद्ध हो सकती है। क्योंकि यह युति आपकी गोचर कुंडली के पंचम भाव पर बनने जा रही है। इसलिए इस समय आपको संतान से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है। साथ ही इस दौरान नौकरी पेशा जातकों को इस अवधि में ढेरों अवसर प्राप्त होंगे और प्रभावशाली लोगों के साथ आपकी अच्छी जान पहचान बढ़ेगी। वहीं जिन लोगों का प्रेम- संबंध चल रहा है, उन लोगों को सफलता मिल सकती है। वहीं इस दौरान आपकी भौतिक सुख सुविधाओं में अच्छा इजाफा होगा और हर तरह की चुनौतियों से निपटने में सक्षम भी होंगे।
तुला राशि (Tula Zodiac)
शुक्र और सूर्य का संयोग तुला राशि के जातकों को शुभफलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह संयोग आपकी राशि से सप्तम भाव पर बनने जा रहा है। इसलिए इस समय शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। साथ ही वैवाहिक जीवन में अगर कोई अनबन चल रही थी, तो वह खत्म हो जाएगी। वहीं जो लोग अविवाहित हैं, उनको रिश्ते का प्रस्ताव आ सकता है। साथ ही इस दौरान आपको पार्टनरशिप के व्यापार में अच्छा लाभ होगा। वहीं बेरोजगार लोगों को नौकरी के नए अवसर मिल सकते हैं।