रोहतक। चुनावी साल में रोहतक में प्रॉपर्टी और महंगी हो जाएगी। जिला प्रशासन ने साल 2024-25 के लिए नए कलेक्टर रेट तैयार किए हैं। इसमें 80 प्रतिशत एरिया में 10 तो 20 प्रतिशत एरिया में 20 प्रतिशत रेट बढ़ाने का प्रस्ताव है। अब भी किला रोड और गीता मार्केट में शहर की सबसे महंगी जमीन है, जहां रेट 10 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 1 लाख 59 हजार 500 रुपये प्रति वर्ग गज हो जाएंगे। जबकि किला रोड मार्केट को चुनौती दे रहे डी पार्क बाजार में रेट 95 हजार रुपये वर्ग गज से 1 लाख 4 हजार 500 करने की तैयारी है।
दिसंबर माह में किया था मंथन
राजस्व विभाग ने साल 2022 में कलेक्टर रेट को लेकर वित्त वर्ष एक जनवरी से 31 दिसंबर माना था। हालांकि जनवरी 2023 में नियम बदल दिया। नए कलेक्टर रेट एक जनवरी 2023 से लागू होने थे, लेकिन तय हुआ कि यह कलेक्टर रेट एक अप्रैल 2023 से लागू होंगे, जो 31 मार्च 2024 तक रहेंगे। प्रशासन ने अप्रैल 2024 से एक साल के लिए नए कलेक्टर रेट पर दिसंबर माह में मंथन किया था। उस समय एक जनवरी से नए कलेक्टर रेट लागू करने की बात चल रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। अब नए वित्त वर्ष में नए कलेक्टर रेट लागू होने हैं।
ऑनलाइन जारी किए नए कलेक्टर रेट
जिला राजस्व अधिकारी (डीआरओ) की अध्यक्षता में राजस्व विभाग ने मंथन करके 15 मार्च को नए कलेक्टर रेट ऑनलाइन जारी किए हैं। उन पर 30 दिन में आपत्ति व सुझाव देने के लिए कहा गया है। रोहतक, सांपला, महम, कलानौर तथा उप तहसील लाखनमाजरा के प्रस्तावित कलेक्टर District website और jamabandi.nic.in पर अपलोड कर दिए गए हैं। आमजन आपत्ति अथवा सुझाव लिखित रूप में 15 अप्रैल तक दे सकता है।
एरिया बढ़ोतरी प्रतिशत में
मायना 20
वन सिटी 20
ओमेक्स झज्जर रोड – 20
वन सिटी सेक्टर 37 -20
सेक्टर 13, न्यू बस स्टैंड – 20
सेक्टर 21, काठमंडी – 20
सेक्टर 25 – 20
सनसिटी 34, 35, 36ए – 20 काॅमर्शियल
शिव कॉलोनी – 20
अनाज मंडी – 20
अशोका मोड़ से आईटीआई – 20
ओमेक्स सिटी – 20
कृपालनगर – 20
गुरुचरणपुरा – 20
गौड़ कालेज – 20
घनीपुरा – 20
चाणक्यपुरी – 20
चीनी मिल, सुनारिया रोड – 20
छोटूराम चौक से सिविल रोड – 20
जगदीश कॉलोनी – 20
जवाहर नगर – 20
झंग काॅलोनी – 20
झज्जर रोड रेलवे स्टेशन – 20
डीएलएफ कॉलोनी – 20
डेयरी पाना – 20
गोहाना रोड से दयानंद मठ – 20
बाबरा मोहल्ला – 20
चावला कॉलोनी -15
आर्य नगर, झज्जर रोड – 15
इंदिरा कॉलोनी -15
सेक्टर 5 व 6 – 15
राजीव नगर 15
कच्चा सिंहपुरा रोड -15
किला रोड मार्केट -10
डी पार्क – 10
15 अप्रैल के बाद लागू किए जाएंगे नए कलेक्टर रेट
रोहतक नायब तहसीलदार बंसीलाल के अनुसार दिसंबर माह में तहसील प्रशासन ने कलेक्टर रेट तैयार किए थे, जिनको एक जनवरी 2023 से लागू किया जाना था, लेकिन सरकार का पत्र नहीं आया। अब उसी कलेक्टर रेट पर वांछित फेरबदल करके नए सिरे से ऑनलाइन जारी किया गया है। उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि डीआरओ की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने 15 मार्च को ऑनलाइन नए कलेक्टर रेट जारी किए गए हैं। उन पर 30 दिन में सुझाव व आपत्ति मांगी गई हैं। ऐसे में 15 अप्रैल के बाद नए कलेक्टर रेट लागू किए जाएंगे।