Thursday, November 21, 2024
HomeहरियाणाHaryana Panchayat Election ग्रामीणों के सब्र का बांध टूटा, पंचायत चुनाव समय...

Haryana Panchayat Election ग्रामीणों के सब्र का बांध टूटा, पंचायत चुनाव समय से नहीं होने पर होगा आंदोलन

Haryana Panchayat Chunav 2022: हरियाणा पंचायत चुनाव में लगातार हो रही देरी के कारण अब ग्रामीणों के बीच आक्रोश देखने को मिल रहा है। पंचायत चुनाव की तारीख को लेकर अब तक चुनाव आयोग और सरकार ने किसी भी तरह की स्पष्ट जानकारी नहीं दी है। अब लोगों ने चेतावनी देते हुए सरकार को कहा है कि अगर जल्द ही हरियाणा पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया तो वे सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे।

गौरतलब है कि करीब डेढ़ साल से हरियाणा में पंचायत चुनावों का आयोजन नहीं हो पा रहा है। वैसे फरवरी 2021 में ही पंचायत चुनाव का आयोजन हो जाना था। पंचायत चुनाव समय पर नहीं होने के कारण कई विकास कार्य रुके हैं। खास तौर पर हरियाणा के ग्रामीण लोगों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है। बीते दिन हिसार के कई जगहों में ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए सरकार का पुतला फूंका। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने सरकार पर जानबूझकर चुनाव टालने का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने कहा कि गांव की सरकार नहीं होने के कारण विकास कार्य बुरी तरह से प्रभावित हो रहे हैं। संबंधित अधिकारी भी विकास कार्यों की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिसकी वजह से ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर सरकार ने जल्द ही चुनाव आयोजित कराने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया तो पूरे प्रदेश के लोग एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन और आंदोलन करेंगे।

डेढ़ साल से हरियाणा में नहीं हो पा रहे पंचायत चुनाव
हरियाणा में फरवरी 2021 में ही पंचायत चुनाव का आयोजन होना था। पहले कोरोना महामारी और उसके बाद पिछड़ा वर्ग बीसी-ए आरक्षण, महिलाओं के लिए 50 पीस दी सीटें, सम विषम आधार पर सीटों का आरक्षण जैसी तमाम याचिकाओं की वजह से चुनावों का आयोजन नहीं हो पा रहा है। पहले कहा जा रहा था कि मार्च 2022 में चुनाव होंगे लेकिन आरक्षण की वजह से चुनाव नहीं हो पाए। उसके बाद 30 सितंबर को चुनाव आयोग ने पंचायत चुनाव को संपन्न कराने की बात कही थी लेकिन अब यह तारीख बढ़ कर 30 नवंबर कर दी गई है। राज्य चुनाव आयोग ने हरियाणा सरकार को एक पत्र लिखकर 22 सितंबर 2022 तक पिछड़ा वर्ग-ए से संबंधित डाटा मुहैया कराने की मांग की है, जिसके बाद आयोग 30 नवंबर 2022 से पहले राज्य में पंचायत चुनाव संपन्न करा सके।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular