रोहतक। रोहतक में हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने महिला नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से लाखों रुपए की हेरोइन बरामद की है। महिला घर के बाहर बैठकर हेरोइन बेच रही थी। जो पुलिस को देखकर भागने लगी तो पुलिस टीम ने पीछा करके उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान महिला के पास मिली काले रंग की थैली से हेरोइन बरामद हुई। आरोपी महिला के खिलाफ सिटी पुलिस थाना में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो रोहतक यूनिट प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार ने बताया कि गुप्ता सूचना मिली थी कि रैनकपुरा खोखराकोट में एक महिला नशीला पदार्थ बेच रही है। इस सूचना पर टीम ने तुरंत मौके पर छापा मारा। इसी दौरान एक महिला मिली, जिसने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। जिसकी पहचान रैनकपुरा खोखराकोट निवासी कमलेश के रूप में हुई।
उन्होंने बताया कि राजपत्रित अधिकारी के समक्ष महिला की तलाशी ली गई। तलाशी में महिला के पास मिली काली थैली में हेरोइन बरामद हुई। जिसका वजन 19.25 ग्राम हुआ। उन्होंने कहा कि आरोपी को अदालत में पेश करके पूछताछ की जाएगी। अन्य सप्लायर्स व सप्लाई के बारे में पता करके उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
नशा तस्करी में संलिप्त किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा। इसके साथ साथ आमजन से अपील की है कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई दे तो हरियाणा एनसीबी के टॉल फ्री नबर 90508-91508 पर बेफिक्र होकर सूचना दें, ताकि नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके।