Monday, November 25, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक SP की बदमाशों को चेतावनी, भय फ़ैलाने की कोशिश न करें...

रोहतक SP की बदमाशों को चेतावनी, भय फ़ैलाने की कोशिश न करें वरना ….

रोहतक के SP हिमांशु गर्ग भी हलवाई की दुकान पर पहुंचे। जहां पीड़ित दुकानदार से बातचीत की और घटनास्थल का मुआयना किया। एसपी ने कहा कि पूरे जिले की क्राइम टीमें इस मामले में लगी हुई हैं।

रोहतक। रोहतक SP ने बदमाशों और अराजकता फ़ैलाने वालों को सावधान करते हुए चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि लोगों को डरा धमका कर या भय दिखा कर रंगदारी जैसी वारदातों को अंजाम देना बंद करें वरना अंजाम बुरा होगा और सभी सलाखों के पीछे भेजे जायेंगे। आज रोहतक SP हिमांशु गर्ग अपनी टीम के साथ सांपला में सीताराम हलवाई पर फायरिंग करने व 1 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने के मामले के बाद पहुंचे। एसपी ने जल्द आरोपियों को गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।

घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए एसपी हिमांशु गर्ग

बदमाशों के कई सुराग हाथ लगे

रोहतक के SP हिमांशु गर्ग भी हलवाई की दुकान पर पहुंचे। जहां पीड़ित दुकानदार से बातचीत की और घटनास्थल का मुआयना किया। एसपी ने कहा कि पूरे जिले की क्राइम टीमें इस मामले में लगी हुई हैं। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही हैं और काफी सुराग भी हाथ लगे हैं। बहुत जल्द ही इस वारदात का खुलासा करें और अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाएंगे। आगे से इस तरह की वारदात ना हो, इस पर भी योजना बनाकर काम किया जाएगा। वहीं इससे पहले रोहतक से सांसद डॉ. अरविंद शर्मा भी सांपला पहुंचे थे और उन्होंने भी दुकानदार से मुलाकात करके आश्वासन दिया था कि सरकार व पुलिस मुस्तैद है। इस तरह के अराजक तत्वों से डरने की कोई जरुरत नहीं है।

हलवाई से मिले सांसद

सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने सांपला के सीताराम हलवाई पर फायरिंग व रंगदारी मांगने के मामले के बाद हलवाई के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान सांसद ने कहा कि बदमाशों से सख्ती से निपटा जाएगा। सरकार व पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। किसी भी प्रकार से डरने की जरूरत नहीं है। सांसद ने कहा कि मामले का पता चलते ही उन्होंने पुलिस के अधिकारियों से बातचीत की और जल्द से जल्द बदमाशों को गिरफ्तार करने को कहा है। उन्होंने दुकानदार के हौंसले की तारीफ करते हुए कहा कि सांपला के दुकानदारों ने काफी हिम्मत दिखाई है और वारदात को फेल कर दिया है।

दुकानदार से मिलने पहुंचे सांसद डॉ. अरविंद शर्मा।

AAP नेता भी पहुंचे सांपला

आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा सांपला के हलवाई से मिलने पहुंचे । इस दौरान वे सरकार पर भी हमलावर दिखे। अनुराग ढांडा ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 48 घंटे में अपराधी नहीं पकड़े गए तो AAP सड़क पर उतरेगी और विरोध प्रदर्शन करेंगे। पुलिस अपराधियों पर सख्ती क्यों नहीं करती। सरकार व कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश में अराजकता फैलाने की कोशिश की जा रही है। साथ ही कहा कि पुलिस पर मिलीभगत के आरोप लगाते हुए कह कि पुलिस की मदद के बिना गैंग नहीं पनप सकते।

दुकानदार से मिलने पहुंचे आप नेता अनुराग ढांडा
- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular