Monday, November 25, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में मनचलों की फब्तियों से छात्राएं परेशान, डीएसपी ने कार्रवाई के...

रोहतक में मनचलों की फब्तियों से छात्राएं परेशान, डीएसपी ने कार्रवाई के दिए आदेश

रोहतक। रोहतक में जहाँ जहाँ कोचिंग और शिक्षण संस्थान बने हैं वहां वहां मनचलों की भी भरमार है। जैसे ही बैच छूटते है बाइक स्कूटी पर मनचले छात्राओं को परेशान करने पहुंच जाते हैं। शहर के पाश इलाके डीएलएफ और मॉडल टाउन में ऐसे मामलों की भरमार है। छात्राएं अगर स्कूटी पर भी हैं तो मनचले एक बाइक पर तीन से चार लड़के बैठ कर पटाखे छोड़ते हुए चलते हैं और फब्तियां कसते हैं। ऐसे ही मॉडल टाउन के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यामिक विद्यालय की छात्राएं भी मनचलों से परेशान हैं।

छात्राओं का कहना है कि स्कूल की छुट्टी के समय आसपास से गुजरने वाले युवक स्कूल के बाहर खड़े हो जाते हैं, जब छात्राएं छुट्टी के बाहर घर जाती हैं तो उनके ऊपर फब्तियां कसी जाती हैं। छात्राओं का कहना है सुबह जब वे स्कूल आती हैं तो युवक स्कूल के चारों तरफ खड़े हो जाते हैं। इससे छात्राओं को परेशानी होती है। छुट्टी के समय कई बाइक सवार युवक आ जाते हैं और जोर जोर से हॉर्न बजाते हुए पीछे चलते हैं या पटाखे छोड़ते हैं। अश्लील गाने बोलते हैं। अगर किसी छात्रा का नाम पता हो तो जोर जोर से नाम लेकर आवाजें लगाते हैं। जिससे वे परेशान हो जाती हैं। बिलकुल इसी तरह की परेशानी शाम के समय डीएलएफ में भी दिखाई देती है। आलम ये है कि छात्राएं डर के साए में स्कूल आने-जाने को मजबूर हैं।

छात्राओं का कहना है कि पहले स्कूल के बाहर एक पीसीआर खड़ी रहती थी, इससे युवकों की हिम्मत नहीं होती थी। अब पीसीआर नहीं आती। मामला नोटिस में आने पर डीएसपी मुख्यालय रवि खुडिया ने सिविल लाइन थाना प्रभारी को कार्रवाई के आदेश दिए हैं। स्कूल स्टाफ ने बताया कि डीएसपी को बताया कि स्कूल के चारों तरफ निजी शिक्षण संस्थाएं हैं। अगर राजकीय महिला महाविद्यालय की तर्ज पर स्कूल के बाहर महिला पुलिस तैनात कर पीसीआर खड़ी कर दी जाये तो युवकों की हिम्मत नहीं पड़ेगी कि आते जाते परेशान करें। इस पर डीएसपी ने सिविल लाइन थाना प्रभारी जगबीर सिंह व माडल टाउन चौकी प्रभारी एसआई नवीन कुमार को कार्रवाई के आदेश दिए।

एक छात्रा ने बताया कि दो युवक छत के रास्ते स्कूल के अंदर कूद चुके हैं। स्कूल स्टाफ ने उनको पकड़ भी लिया था। पुलिस भी मौके पर आई, लेकिन बाद में उनको छोड़ दिया गया। इस पर स्कूल शिक्षिका ने कहा कि युवक खुद आपस में लड़ रहे थे। उनके माता-पिता को बुलाकर उनके हवाले कर दिया था। इससे कोई फर्क नहीं पड़ा। पुलिस की कोई करवाई नहीं होती इसी वजह से युवक निडर होकर परेशान करते हैं।

आपको बता दें एसपी हिमांशु गर्ग के निर्देश पर पुलिस ने लड़कियों को परेशान करने वाले युवकों के खिलाफ सख्त कदम उठाए थे। एएसपी मेधा भूषण के नेतृत्व में मॉडल टाउन से जागरूकता रैली भी निकाली गई थी। पुलिस ने अचानक दबिश देकर कई बार युवकों को दबोचा भी था। अब वह सख्ती नहीं बरती जा रही है। इसके चलते दोबारा से लड़कियों को तंग करने वाले युवकों के हौंसले बुलंद हो गए हैं।

डीएसपी रवि खुडिया ने कहा कि सरकारी स्कूल के 16 स्टाफ ने ऐसे मौखिक तौर पर शिकायत दी है। एसएचओ सिविल लाइन को लिखित शिकायत लेकर कार्रवाई की हिदायत दी है। छात्राओं की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। अगर कोई गलत हरकत करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई से गुरेज नहीं किया जाएगा। किसी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular