Monday, November 25, 2024
Homeहरियाणाहरियाणा रोडवेज के ड्राइवर को बस चलाते हुए आया हार्ट अटैक, मची...

हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर को बस चलाते हुए आया हार्ट अटैक, मची अफरा-तफरी, बड़ा हादसा टला 

बस परिचालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए चलती बस को संभाला और सुरक्षित बस को साइड पर लगा दिया। बस परिचालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने में टल गया।

पानीपत। हरियाणा में आधी रात को उस समय बड़ा हादसा होने से टल गया जब हरियाणा रोडवेज की लॉग रूट की बस को चलाते समय ड्राइवर को अचानक हार्ट अटैक आ गया। ड्राइवर सीट पर ही ड्राइवर स्टेरिंग छोड़ कर बेहोश हो गया। आधी रात होने की वजह से सवारियां उस समय नींद में थी। तभी बस आड़ी टेढ़ी होने लगी इससे सवारियों में अफरा तफरी मच गई। बस परिचालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए चलती बस को संभाला और सुरक्षित बस को साइड पर लगा दिया। बस परिचालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने में टल गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ड्राइवर को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अब बस चालक की हालत ठीक बताई जा रही है।

ड्राइवर को बस चलाते हुए आया हार्ट अटैक

बताया जा रहा है हरियाणा रोडवेज के पलवल डिपो की बस चंडीगढ़ से फरीदाबाद के लिए मंगलवार रात साढ़े 11 बजे निकली थी। रात करीब ढाई बजे बस घरौंडा के फ्लाई ओवर पर पहुंची तो बस इधर उधर हिचकोले खाने लगी और नींद में रही सवारियां इधर उधर गिरने लगी जिससे हड़कंप मच गया। परिचालक भाग कर आगे पहुंचा तो देखा कि ड्राइवर सीट पर बेहोश पड़ा था। उसने बस को संभाला और साइड में लगाया। सवारियों में ड्राइवर को हार्ट अटैक आने से अफरा-तफरी मच गई।

फरीदाबाद के लिए रवाना हुई थी बस

बस परिचालक नरेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार रात करीब 11:30 बजे हरियाणा रोडवेज पलवल डिपो की बस सवारियों को लेकर फरीदाबाद के लिए रवाना हुई थी और जैसे ही बस अल सुबह करीब 2:00 बजे घरौंडा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सामने ओवर ब्रिज पर पहुंची तो अचानक ही बस ड्राइवर प्रताप की तबीयत बिगड़ गई और देखते ही देखते प्रताप चलती बस में ड्राइवर सीट पर ही बेहोश हो गया।

परिचालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

परिचालक नरेंद्र ने बताया कि वह उसके समीप ही परिचालक की सीट पर बैठा था और जैसे ही बस का संतुलन बिगड़ा और बस डिवाइडर पर चढ़ गई तो बस में बैठी सवारियों में अफरा-तफरी मच गई। हादसे के समय करीब 20 सवारियां बस में मौजूद थी। परिचालक द्वारा सूझबूझ का परिचय देते हुए स्थिति को संभाला और प्रताप का हाल-चाल जानते हुए झट से बस का स्टेरिंग थाम लिया। चलती बस को समान्य हालत में लाते हुए बस सवारियों की मदद से प्रताप को ड्राइवर सीट से बाहर निकाला।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular