हरियाणा।हरियाणा में अस्थाई स्कूलों को शिक्षा मंत्री ने बड़ी राहत दी है।जानकरी के अनुसार शिक्षा विभाग द्वारा बॉन्ड राशि न भरने वाले अस्थाई स्कूलों व उनमें पढ़ने वाले हजारों बच्चों को विभाग ने सशर्त बोर्ड परीक्षा लेने का निर्णय लिया है।शिक्षा मंत्री के साथ प्रदेश के विभिन्न स्कूल संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक में आश्वासन दिया गया कि जो स्कूल विभाग द्वारा निर्धारित बॉन्ड राशि भर देगा, उसे दो वर्ष में नियम पूरे करने की छूट रहेगी। वहीं, अगर जो स्कूल बॉन्ड राशि नहीं भरेगा, वह इस नए शैक्षणिक सत्र से एडमिशन नहीं कर पाएगा।
हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने बताया कि इस मामले को लेकर विभिन्न स्कूल संगठनों के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को चंडीगढ़ में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर से मुलाकात की थी।बैठक में अस्थाई स्कूलों पर जबरदस्ती थौंपी जा रही भारी भरकम गारंटी राशि की शर्त को तत्काल प्रभाव से वापस लेने की मांग को प्रमुखता के साथ उठाया। इस निर्णय से विद्यार्थी सीधे तौर पर प्रभावित हो रहे हैं और उनके परीक्षा फार्म अभी तक नहीं भरवाए।
शिक्षा मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि बॉन्ड राशि भरने वाले स्कूलों को नियम पूरा करने के लिए दो वर्ष का समय दिया जाएगा। अगर कोई स्कूल बॉन्ड राशि नहीं भरता है तो ऐसे स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र में एडमिशन पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। इस पर संघ ने कहा कि विभाग के फैसले का पालन करेंगे।