Weather : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है। ठंड का ये आलम है कि ऐसा लग रहा है कि ये दिल्ली नहीं मानो नैनिताल है। मौसम विभाग ने आज यानि की 9 जनवरी को हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, मध्य प्रदेश और राजस्थान में कोल्ड वेब को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, चंडीगढ़ के साथ पंजाब के पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, फरीदकोट, मुक्तसर साहिब, बठिंडा, फाजिल्का, होशियारपुर, रूपनगर और मोहाली में आज बारिश की 25 प्रतिशत संभावनाएं हैं। राजधानी दिल्ली में भी हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
ये भी पढ़ें- हिंदी की है अच्छी पकड़ तो इन क्षेत्रों में बना सकते हैं करियर
हरियाणा के पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, भिवानी, चरखी दादरी, झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, नूंह, फरीदाबाद और पलवल में भी बारिश की 25 प्रतिशत संभावनाएं बनी हुई हैं। हिमाचल में भी मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। शिमला और धर्मशाला में बारिश हो सकती है।
सिरमौर, सोलन, बिलासपुर और हमीरपुर में धुंध रहने के साथ ठंड और बढ़ेगी। कई राज्यों में बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने की भी आशंका है। घने कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गई है। कोहरे का असर हवाई उड़ानों पर भी पड़ रहा है।