पंजाब में कड़ाके की ठंड के बीच कोहरे का भी असर देखने को मिल रहा है। इस कारण विजिबिलिजी जीरो हो गई है। मौसम विभाग की तरफ से कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को घंटों तक रेल गाड़ियों के इंतजार करना पड़ रहा है तो वहीं शीतलहर की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है।
तीन दिनों से सूर्य के न निकलने से शीतलहर कंपकंपा रहा है। न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2.3 डिग्री सेल्सियस का ही अंतर रह गया है। बता दें कि 9.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम और 11.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है। शीत लहर के साथ-साथ घना कोहरा भी बना रहने के आसार है, विजिबिलिटी भी जीरो है।
पंजाब के फरीदकोट में पेट्रोल पंप पर चली गोली, एक युवक घायल
वहीं कोहरे के कारण रेल के पहियों पर भी ब्रेक लगा हुआ है। सचखंड एक्सप्रेस 12715 करीब सवा 21 घंटे, आम्रपाली एक्सप्रेस 15707 सवा दस घंटे, पूजा एक्सप्रेस 12413 साढ़े सात घंटे, मालवा एक्सप्रेस 12919 सवा छह घंटे, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा 11449 पौने छह घंटे, गरीब रथ एक्सप्रेस 12203 सवा पांच घंटे, मुंबई छत्तरपति शिवाजी टर्मिनल उधमपुर साप्ताहिक 22941 पांच घंटे लेट है।
जम्मूतवी एक्सप्रेस 18309 पौने तीन घंटे, पश्चिम एक्सप्रेस 12925, स्वराज एक्सप्रेस 12471 पौने दो घंटे, जेहलम एक्सप्रेस 11077 दो घंटे देरी से चली। इसके अलावा भी की रेल गाड़ियां कोहरे की वजह से प्रभावित हुई।