Monday, November 25, 2024
Homeहरियाणाहरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने मिडल कक्षा की एनरोलमेंट व परीक्षा शुल्क...

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने मिडल कक्षा की एनरोलमेंट व परीक्षा शुल्क वापिस लेने हेतु विद्यालयों को दिया गया अन्तिम अवसर

चंडीगढ़।हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा मार्च-2022 में मिडल कक्षा की एनरोलमेंट व परीक्षा शुल्क वापिस लेने हेतु विद्यालयों को अन्तिम अवसर दिया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि मार्च-2022 में मिडल कक्षा की परीक्षाएं संचालित करवाने का निर्णय लिया गया था, जिसके लिए विद्यालयों द्वारा एनरोलमेंट तथा परीक्षा शुल्क ऑनलाइन जमा करवाया गया था।

उन्होंने आगे बताया कि हरियाणा सरकार के निर्णय अनुसार मिडल की वार्षिक परीक्षा मार्च-2022 का आयोजन नहीं करवाया गया। शिक्षा बोर्ड ने कुल 3588 विद्यालयों/संस्थाओं से प्राप्त शुल्क वापिस करने बारे पहले भी सम्बन्धित विद्यालयों/संस्थाओं ई-मेल या पत्राचार के माध्यम से आवेदन मांगे गए थे, जिनमें से 2668 विद्यालयों/संस्थाओं के प्रतिवेदन प्राप्त हुए हैं एवं इनकी फीस वापिस कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि जिन विद्यालयों/संस्थाओं ने फीस वापिसी बारे ई-मेल बोर्ड कार्यालय में नहीं भेजी हैं, उन विद्यालयों को अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है, ऐसे विद्यालय लैटर पैड व बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध प्रोफार्मा को पूर्णरूप से भरकर एक माह के अन्दर-अन्दर ई-मेल आई.डी. [email protected] के माध्यम से बोर्ड मुख्यालय पर भिजवाना सुनिश्चित करें।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular