Monday, November 25, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक के इस गांव में लगाए जायेंगे दो आरओ, टोंटी पर कार्ड...

रोहतक के इस गांव में लगाए जायेंगे दो आरओ, टोंटी पर कार्ड रखते ही निकलेगा पानी, एटीएम की तर्ज पर कटेगा पैसा

रोहतक। रोहतक जिले के महम क्षेत्र के मदीना गांव में सरकार की ओर से दो आरओ लगाए जाएंगे। ग्रामीण विकास समिति अध्यक्ष जयभगवान दांगी ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा चंडीगढ़ जाकर गांव में पीने के पानी की समस्या को लेकर अधिकारियों से गुहार लगाई गई थी। इसे गंभीरता से लेते हुए आईएएस अधिकारी डॉ. कुमार सू परवीन सीएसआर द्वारा जनसंख्या के आधार पर दो बड़े आरओ मंजूर किए गए हैं। जो एक घंटे में 1 हजार लीटर पानी फिल्टर करने की क्षमता वाले होंगे।

ग्रामीण राजबीर दांगी, जगदीश, राजेंद्र, जयसिंह व अध्यापिका राजबाला ने बताया कि चंडीगढ़ से आए आईएएस कुमार सू परवीन द्वारा उनको सुबह 6 बजे रेस्ट हाउस रोहतक में बुलाकर आरओ की सुविधा मंजूर की गई, जो काबिले तारीफ है। बताया कि दो आरओ पर लगभग 6 लाख रूपए खर्च आएगा जो सरकार वहन करेगी। उसके बाद समिति इसका संचालन करेगी। यह एटीएम की तरह काम करेगा।

कार्ड रिचार्ज करवाकर आरओ से पानी लिया जा सकता है। पानी की टोंटी पर कार्ड रखते ही पानी चालू हो जाएगा। उपभोक्ता जितना पानी भरेगा उतना ही कार्ड से पैसा कट जाएगा। उन पैसों से आरओ की मरम्मत आदि चलती रहेगी। उपभोक्ता को लगभग तीन रुपए की लागत में एक कैंपर आरओ का पानी मिल जाएगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular