रोहतक। महम में बुधवार शाम को मदीना गांव के पास भिवानी सब ब्रांच टूटने के बाद नहरी पानी की पिछले एक माह से बाट जोह रहे किसानों को मायूसी हाथ लगी है। भिवानी सब ब्रांच 83900 नंबर बुर्जी के पास मदीना गांव की तरफ टूट गई। सिंचाई विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना मिली तो नहर को बंद करा किनारा पाटने का कार्य शुरू किया गया। नहर को पाटने में मजदूरों के अलावा विभाग के अधिकारियों के सर्दी में भी पसीने छूट गए।
जानकारी के अनुसार मदीना गांव से गुजरने वाली भिवानी माइनर बुधवार शाम को टूट गई। ऐसे में मदीना गांव की सैकड़ों एकड़ जमीन में पानी भर गया। सूचना पर ग्रामीणों के साथ पूर्व विधायक आनंद सिंह दांगी सहित सिंचाई विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। देर तक मरम्मत कार्य चला, लेकिन सफलता नहीं मिली। गांव वासी रणधीर, अशोक, प्रवीण, सोनू, तेजबीर, राकेश ने बताया कि मदीना, खरकड़ा से होकर गुजरने वाली भिवानी माइनर का एक किनारा शाम को मदीना गांव की तरफ टूट गया। किनारा टूटने से नजदीक लगने वाले खेतों में पानी भर गया। उन्होंने कहा कि पानी भरने से बोई गई गेहूं की फसल में नुकसान होगा। जहां बुआई होनी है। वहां गेहूं नहीं बोए जा सकेंगे।
ग्रामीणों ने बताया कि किनारे टूटने की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। मिट्टी डालकर किनारों को सही किया जा रहा है, लेकिन अभी सफलता नहीं मिली। इसके बाद सूचना मिलने के बाद विभाग के एक्सईएन अरुण मुंजाल के नेतृत्व में एसडीओ अशोक बंसल, जेई रामप्रसाद हुड्डा, अमन, रोहित, जगदीप व अंकित सहगल मौके पर पहुंचे। एसडीओ का कहना है कि सुबह गश्त की गई, तब किनारा ठीक था, लेकिन दोपहर होते-होते 8 से 10 फीट की दरार हो गई। आशंका जताई जा रही है कि चूहे के बिल के कारण रिसाव हुआ है। इससे दरार बड़ी होती चली गई। विभाग द्वारा शाम 5 बजे 60 मजदूर, 5 बुलडोजर लगाए गए हैं। लगातार किनारा पाटने के कार्य में लगे हुए हैं। 5 हाइवा मिट्टी ढुलाई के काम में लगाए गए हैं।
सिंचाई विभाग एक्सईएन अरुण मुंजाल ने कहा कि भिवानी सब ब्रांच नहर शाम 4:30 बजे रैट होल से टूटी थी। सूचना मिलते ही रिंडाना हेड से नहरी पानी बंद करवा कर मरम्मत शुरू कर दी गई। गुरुवार दोपहर तक इस नहर में पानी चालू कर दिया जाएगा। इस दौरान हुए जलभराव की निकासी के लिए 85 हजार आरडी पर लगे पंपसेट चलाकर पानी मदीना पंप हाउस लिंक ड्रेन में छोड़ा जा रहा है।