Sunday, November 24, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में चोरों के हौंसले बुलंद, सब्जी मंडी के बाद पालिका बाजार...

रोहतक में चोरों के हौंसले बुलंद, सब्जी मंडी के बाद पालिका बाजार और रेलवे रोड पर मेडिकल स्टोरों के चटकाए ताले

मंगलवार को एमडीयू का दीक्षांत समारोह है, जिसमें उप राष्ट्रपति मुख्य अतिथि हैं। शनिवार व रविवार को पुलिस लगातार सुरक्षा के चौक चौंबद करने में व्यस्त रही। इसका फायदा उठाकर चोर दो दिन से वारदात चोरी की वारदात अंजाम दे रहे हैं।

रोहतक। रोहतक में सर्दी का फायदा उठाकर चोर शहर के बाजारो में दुकानों को निशाना बना रहे हैं। एक रात पहले सब्जी मंडी में चोर 7 दुकानों के ताले तोड़कर नकदी व सामान निकाल कर ले गए थे। अब रात को पालिका बाजार और रेलवे रोड पर दो मेडिकल स्टोर्स का ताला तोड़कर गल्ले से हजारों की नकदी तो चुराई ही गई साथ ही पालिका बाजार स्थित मेडिकल स्टोर से नकदी के साथ सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर निकाल कर ले गए। दोनों चोरी की वारदातें आर्य नगर थाने के नजदीक और सिटी थाने के साथ लगते बाजारों में अंजाम दी गई है। दोनों थानों की पुलिस ने मामले दर्ज कर लिए हैं।

सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर गायब

पहले मामला पालिका बाजार स्थित गुंजन मेडिकल स्टोर का जिसके मालिक माडल टाउन निवासी सुशील ने आर्य नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है। सुशील ने बताया कि उसकी पालिका बाजार में गुंजन मेडिकल स्टोर के नाम से दवाइयों की दुकान है। रात आठ बजे अच्छी तरह से दुकान बंद करके गया था। सोमवार सुबह साढे़ 9 बजे आया तो दुकान का शटर व ताले टूटे मिले। अंदर सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर गायब था। साथ ही काउंटर में बनाए गए गल्ले से 10, 20 व 50 रुपये के नोट करीब ढाई हजार के नोट गायब मिले।

नकदी के साथ ले गए ताले

दूसरा मामला रेलवे रोड स्थित भारत मेडिकल स्टोर का है। भारत मेडिकल स्टोर के मालिक प्रवीन ने सिटी थाने में मामला दर्ज करवाया है। प्रवीन ने पुलिस को बताया कि रविवार रात को वह भी अच्छी तरह से दुकान बंद कर के घर गया था लेकिन सोमवार सुबह करीब 8 बजे उसका भाई जब वह दूकान खोलने के लिए आया तो देखा दुकान पर ताले ही नहीं थे। शटर भी मुड़ा हुआ था और ताले गायब मिले। जब हम दुकान के अंदर गए तो सारा सामान बिखरा हुआ था। चोरों ने गल्ले का ताला भी तोड़ दिया और गल्ले में रखे करीब 6 से 7 हजार उठा ले गए। उन्होंने केवल नकदी चुराई है और किसी सामान को नहीं ले गए। चोर जाते हुए ताले भी साथ ले गए।

एक रात में टूटे पुरानी सब्जी मंडी में 7 दुकानों के ताले

इससे पहले चोर, सब्जी मंडी में एक ही रात में पांच दुकानों के ताले तोड़कर नकदी व सामान निकाल कर ले गए। दुकानदार धीरज ने बताया कि पहले सब्जी मंडी में पुलिस चौकी थी, लेकिन पुलिस प्रशासन ने छह माह पहले चौकी खत्म कर दी। एरिया में गश्त बढ़ाई जाए। उधर, पुलिस एक सप्ताह से वीआईडी ड्यूटी में व्यस्त है। मंगलवार को एमडीयू का दीक्षांत समारोह है, जिसमें उप राष्ट्रपति मुख्य अतिथि हैं। शनिवार व रविवार को पुलिस लगातार सुरक्षा के चौक चौंबद करने में व्यस्त रही। इसका फायदा उठाकर चोर दो दिन से वारदात चोरी की वारदात अंजाम दे रहे हैं।

पालिका बाजार के प्रधान गुलशन निझावन का कहना है कि ठंड बढ़ने के साथ रात के समय आम लोगों का आवागमन कम हो जाता है। चोर इसका फायदा उठाकर वारदात अंजाम दे रहे हैं। पुलिस रात की गश्त बढ़ाए। राइडर के अलावा पीसीआर बाजारों में लगातार गश्त करें।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular