रोहतक। MDU में 26 दिसंबर को आयोजित किए जाने वाले 18वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां जोरो पर हैं। समारोह को लेकर विद्यार्थियों में खासा उत्साह दिखने को मिल रहा है। एमडीयू से पीएचडी करने वाले 1100 से अधिक विद्यार्थियों ने समारोह में शामिल होने के लिए पंजीकरण कराया है। अभी पंजीकरण के कई दिन शेष हैं। तैयारियों की समीक्षा के लिए बुधवार को कुलपति प्रो. राजबीर सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
वहीँ समारोह की तैयारियों को लेकर रोहतक जिला प्रशासन तथा विश्वविद्यालय प्रशासन की भी महत्त्वपूर्ण बैठक हुई। रोहतक जिला उपायुक्त अजय कुमार, पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग, अतिरिक्त उपायुक्त महेश कुमार, पडिशनल एसपी मेधा भूषण, संयुक्त निगमायुक्त राकेश कुमार, एसडीएम विवेक आर्य, सिटी मजिस्ट्रेट मुकुंद जिला प्रशासन की ओर से महत्वपूर्ण बैठक में शामिल हुए। बैठक में आयोजन के सभी पहलुओं पर चर्चा हुई। बैठक उपरांत दीक्षांत समारोह आयोजन स्थल टैगोर सभागार की विजिट कर मौके पर व्यवस्था का जायजा लिया। टैगोर सभागार में प्रो. नसीव सिंह गिल ने सीटिंग अरेंजमेंट्स बारे जानकारी दी।
एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि इस दीक्षांत समारोह के सुचारू आयोजन में कोई कसर नहीं रहनी चाहिए। आयोजन संबंधित सभी समन्वयक तथा उनके टीम सदस्य ये सुनिश्चित करें कि दीक्षांत समारोह हेतु जरूरी जरूरी तैयारियां पूरी की जाएं। बैठक में दीक्षांत समारोह के आयोजन संबंधित सभी पहलुओं पर बारीकी से चर्चा की गई।
रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा, डीन एकेडमिक एफेयर्स प्रो. सुरेन्द्र कुमार, डीन कालेज डेवलपमेंट काउंसिल प्रो. एएस मान, परीक्षा नियंत्रक डा. बीएस सिन्धु, प्राक्टर प्रो. एससी मलिक डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा, लाइब्रेरियन डा. सतीश मलिक, प्रो. पुष्पा दहिया, प्रो. नसीब सिंह गिल, प्रो. विमल, प्रो. सोनिया मलिक, प्रो. शालिनी सिंह, डा. विनय मलिक, सुनित मुखर्जी, जेएस दहिया, डा. राजीव शर्मा, पंकज नैन, जयदेव दहिया आदि उपस्थित रहे।