ठंड के इस मौसम में ऑयली स्किन होना आम समस्या बन जाती है। इस मौसम में चेहरे की चमक खोने लगती है। ऐसे में सर्दियों के मौसम में स्किन की देखभाल करना बहुत जरुरी है। कुछ लोगों की स्किन सर्दियों के मौसम में टैन हो जाती है तो कुछ लोगों की स्किन ऑयली हो जाती है। जिन लोगों की ऑयली स्किन होती है उन्हें काफी परेशानी होती है। कई ब्यूटी प्रोडेक्ट्स यूज करने के बाद भी इससे निजात नहीं मिलती है। ऐसे में आज हम आपको कुछ उपाय बताने जा रहे हैं जिससे आप इस परेशानी से निजात पा सकते हैं।
ऑयली स्किन की समस्या से निपटने के लिए अपनायें ये उपाय
गाजर और शहद का फेसफैक- सर्दियों के इस मौसम में स्किन के लिए गाजर और शहद का फैसपैक बहुत ही शानदार है। इस फेस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले गाजर को कद्दूकस कर लें, इसमें शहद मिक्स करें। इस मिश्रण से गाढ़ा पेस्ट तैयार करें और इसे चेहरे पर लगाएं। करीब 15 मिनट बाद साफ कर लें। इसको लगाने से स्किन हाईड्रेटड रहती है।
मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल- मुल्तानी मिट्टी स्किन को गहराई से साफ करने का काम करती है। यह फेस पर मौजूद एक्स्ट्रा ऑयल को हटाने में मदद करता है। अगर आप ऑयली स्किन से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो इस फेस पैक का इस्तेमाल जरूर करें। इसे बनाने के लिए एक बाउल में एक बड़ा चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें, इसमें गुलाब जल मिक्स करें। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं, करीब 10-15 मिनट बाद पानी से धो लें।
ये भी पढ़ें- स्मार्टफोन में App Install करने से पहले जान लें ये सच्चाई, वरना खाली हो जायेगा आपका बैंक अकाउंट
बेसन और हल्दी- हल्दी और बेसन का फेस पैक हमेशा से ही ग्लोइंग स्किन के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। आप ऑयली स्किन से निजात पानी हैं, तो स्किन केयर रूटीन में बेसन और हल्दी जरूर शामिल करें। इस पैक को बनाने के लिए बेसन में हल्दी और दूध मिलाएं। इस फेस पैक को चेहरे पर लगाएं। सूखने के बाद पानी से धो लें।
संतरा और चंदन- सर्दियों में चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो पाना चाहते हैं, संतरे और चंदन का फेस पैक इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए एक बाउल में 2 बड़े चम्मच संतरे का रस डालें, इसमें 1 चम्मच चंदन पाउडर और कैलामाइन पाउडर मिक्स करें। अब इस मिश्रण का पेस्ट तैयार कर लें, इसे पैक को चेहरे पर लगाएं, लगभग 15-20 मिनट बाद पानी से धो लें।