7 अक्टूबर यानि की आज 2000 का नोट बदलने की आखिरी तारीख है। इससे पहले 30 सितंबर को नोट बदलने की आखिरी तारीख थी लेकिन इसमें 7 दिन का इजाफा किया गया। ऐसे में लोगों को खासतौर पर NRI लोगों को इन नोटों को बदलने के लिए एक हफ्ते का अधिक समय दिया गया था। जिससे कि किसी के पास में भी 2000 रुपये का नोट न रह जाये। अक्टूबर में कुल 18 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा, ऐसे में बैंकिंग कार्यों को छुट्टियों के हिसाब से शिड्यूल जरूर कर लें।
आज 2000 का नोट बदलने की तारीख
रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बीते दिन शुक्रवार को कहा कि चलन से वापस लिए गए 2000 रुपये के 87 प्रतिशत नोट बैंकों में जमा हो गए हैं। शक्तिकांत दास ने कहा कि 19 मई 2023 तक चलन में मौजूद 2000 रुपये के 3.56 लाख करोड़ रुपये में से 12,000 करोड़ रुपये अभी भी बैंकों में वापस नहीं आये हैं।
आज रात 12 बजे तक जमा हो सकते हैं नोट
आज आपके पास 2000 रुपये का नोट है तो आज ही बैंक में जमा कर दें या बदलकर दूसरे मूल्यवर्ग के नोट ले सकते हैं। आज शनिवार को बैंक खुले हैं। बैंक नहीं जा सकते हैं तो एटीएम के जरिए भी नोट जमा कर सकते हैं। दो हजार के नोटों को जमा करने के लिए बैंक में शाम 4 बजे तक का समय है और एटीएम के माध्यम से नोट रात 12 बजे तक जमा करने का समय दिया गया है। आरबीआई अब नोट बदलने की समयसीमा को दूसरी बार शायद ही आगे बढ़ायेगा।
ये भी पढ़ें- शारदीय नवरात्रि पर 30 सालों बाद बन रहा है दुर्लभ संयोग
गौरतलब है कि 2000 रुपये के नोट को नवंबर 2016 में मार्केट में उतारा गया था। ये तब मार्केट में आया था जब सरकार ने चलन में मौजूद सबसे बड़े करेंसी नोट यानी 500 और 1000 को सर्कुलेशन से बाहर करने का ऐलान किया था।