रोहतक। बहुजन समाज के मसीहा मान्यवर साहेब कांशीराम जी की पुण्यतिथि पर 8 अक्टूबर 2023 को ‘अधिकार बचाओ, सम्मान बचाओ’ जनसभा का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन कलनौर स्थित सन्त शिरोमणी गुरु रविदास मन्दिर प्रांगण में सुबह 10 बजे किया जायेगा।
इस कार्यक्रम में हल्का कलानौर के प्रसिद्ध समाजसेवी श्रीकृष्ण कलानौर को मुख्यातिथि रहेंगे। कार्यक्रम में दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर राजकुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम के विशेष वक्ता हजरस के राज्य प्रधान डॉ. दिनेश निम्बडिया तथा मुख्य वक्ता सत्यवीर सिंह बाहम्णीया रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता काहनौर के गुरु रविदास कमेटी के प्रधान श्री भगवान सरोहा द्वारा की जाएगी।
आपको बता दें इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पहले से ही कवायद शुरू कर दी गई थी। मुख्य सभासदों ने गांव गांव पहुंचकर अपनी बात रखी थी और इस कार्यक्रम के उद्देश्य से लोगों को अवगत करवाया था। सभी ने लोगों से अपील की कि जनसभा में भारी से भारी संख्या में पंहुचकर सफल बनाएं ताकि समाज के लोग अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो सकें। लोगों को बताया जायेगा कि अगर सरकार इन पिछड़े कुचले लोगो को आरक्षण दे रही है तो कोई अहसान नहीं कर रही, यह उनका अधिकार है।
कार्यक्रम में वक्ता के रूप में प्रदेश अध्यक्ष विक्रम सिंह हूमोलिया, प्रोफेसर भूप सिंह गौड़, एडवोकेट मंगल सिंह, कु. पूजा सांवरिया तथा सुरेश मेहरा अपने विचार प्रकट करेंगे। इस कार्यक्रम में राज सिंह सिंहमार, राजेश काजल, वजीर कलसन का विशेष योगदान रहेगा।