सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए मेडिकल, टीचिंग, पारामेडिकल सहित कई क्षेत्रों में नौकरी करने का सुनहरा मौका है। आइए जानते हैं कौन-कौन से विभाग में नौकरियों की भर्ती निकली है।
इन विभागों में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका
NSIC Assistant Manager Recruitment 2023- राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड (एनएसआईसी) ने सहायक प्रबंधक के पदों पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 29 सितंबर शाम 6.00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
UPPSC APS Recruitment 202- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने अपर निजी सचिव (APS) के 328 पदों पर भर्ती के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन रिक्तियों के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर 19 अक्तूबर 2023 तक आवेदन करने के साथ ही फीस का भुगतान भी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Bank FD करवाने वालों को मिलेगा 31 अक्टूबर तक ज्यादा ब्याज
SSB Odisha Lecturer Recruitment 2023- राज्य चयन बोर्ड, ओडिशा की ओर से लेक्चरर के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसएसबी ओडिशा की आधिकारिक वेबसाइट ssbodish.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 अक्तूबर 2023 तक है।
AIIMS Recruitment 2023- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश) और एम्स मंगलगिरी में कई पदों पर भर्तियां जारी हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए संबंधित वेबसाइटों पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एम्स बिलासपुर भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 04 अक्तूबर 2023 तक है।