रोहतक। रोहतक को सेफ सिटी अभियान चलाया जा रहा है जिसे सफल बनाने के लिए एसपी और अधिकारीयों समेत पूरी पुलिस फ़ोर्स ने कमर कस ली है। इस के तहत शहर में पुलिस व आईआईएम की छात्राओं द्वारा नाइट वॉक किया। सेफ सिटी अभियान के तहत छात्राएं, पुलिस कर्मचारी व अधिकारी सड़कों पर उतरे हैं। इस दौरान वह शहर के कई एरिया में पहुंचे। इसका उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा को बढ़ावा देना है। नाइट वॉक को एसपी हिमांशु गर्ग ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
नाइट वॉक 8 से 10 बजे तक नाइट वॉक पंडित नेकीराम शर्मा राजकीय महाविद्यालय से लेकर तिकानो पार्क, मॉडल टाउन, गुफा वाले मंदिर के आगे से होते हुए डी-पार्क तक निकाला गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेधा भूषण ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा सेफ सिटी अभियान चलाया जा रहा है। सेफ सिटी के तहत शहर में जिला पुलिस व आईआईएम (भारतीय प्रबंधन संस्थान) रोहतक की छात्राएं नाइट वॉक कर रही हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेधा भूषण ने बताया कि साथ ही छात्राओं द्वारा स्वच्छता अभियान भी चलाया जा रहा है। नाइट वॉक का उद्देश्य महिलाओं-लड़कियों/छात्राओं में सुरक्षा की भावना पैदा करना है, ताकि महिलाएं/लड़कियां/छात्र बिना किसी भय के सुरक्षित माहौल में शहर में दिन या रात की समय घूम सके।