Friday, November 22, 2024
HomeपंजाबPunjab, महिला ने अस्पताल के बाहर बच्चे को दिया जन्म, CCTV में...

Punjab, महिला ने अस्पताल के बाहर बच्चे को दिया जन्म, CCTV में घटना कैद

Punjab, पंजाब के गुरदासपुर में एक महिला का सरकारी अस्पताल के जन औषधि केंद्र के बाहर बच्चे को जन्म देने का मामला सामने आया है। डिलीवरी होने की घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

जानकारी अनुसार गर्भवती महिला के पति ने बताया कि गुरुवार को अचानक ही प्रसव पीड़ा होने लगी। जैसे ही वह गुरदासपुर सिविल अस्पताल के जन औषधि केंद्र के पास पहुंचे तो पत्नी की अचानक तबीयत खराब हो गई। उसने क्रेंद्र के सामने ही बच्चे को जन्म दे दिया।

Punjab, G-20 के विरोध में उतरे किसान, रेल रोकने का किया एलान

उसके बाद महिला के पति ने ही अस्पताल में एक अन्य महिला की सहायता से बच्चे को चुनरी में लपेटकर लेबर रूम तक पहुंचाया। वहां स्टाफ नर्सों ने तत्काल ही बच्चे और मां का इलाज शुरू कर दिया।

उधर, डॉक्टर का कहना है कि जच्चा-बच्चा दोनों ठीक हैं। बच्चे की डिलीवरी होने में अभी समय था मगर महिला को दर्द होने के कारण बच्चे को समय से पहले ही जन्म दे दिया है। मां और बच्चे का इलाज किया जा रहा है।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular